Advertisment

एक क्लिक में आज की बड़ी खबरें । 29 जुलाई 2022 की खास खबर

author-image
hastakshep
29 Jul 2022
एक क्लिक में आज की बड़ी खबरें | 08 मई 2022 की खास खबर

Advertisment

ब्रेकिंग : आज भारत की टॉप हेडलाइंस | Top headlines of India today. Today’s big news 29 July 2022

Advertisment

दिन भर की खबर | आज की खबर | भारत समाचार |शीर्ष समाचार| हस्तक्षेप समाचार

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस : प्रधानमंत्री ने बाघ संरक्षणवादियों के प्रयासों की सराहना की

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघ संरक्षणवादियों के प्रयासों की सराहना की है।

Advertisment

उन्होंने ट्वीट किया :

Advertisment

“अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो बाघ की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। आपको ये जानकर गर्व होगा कि भारत में 75,000 वर्ग किमी में फैले 52 बाघ अभयारण्य हैं। बाघ संरक्षण के सिलसिले में स्थानीय समुदायों को शामिल करने के लिए कई अभिनव उपाय किए जा रहे हैं।”

Advertisment
https://twitter.com/narendramodi/status/1552932436803481600

तम्बाकू उत्पादों के पैकेटों पर नई निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हर प्रकार के तम्बाकू उत्पादों के पैकेटों पर निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी के एक नये स्वरूप को अधिसूचित कर दिया है। इसके लिये सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम, 2008 में जीएसआर 592 (ई) तिथि 21 जुलाई, 2022 के जरिये संशोधन किया गया है। संशोधन “सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) तृतीय संशोधन नियम, 2022” है। संशोधित नियम एक दिसंबर, 2022 से प्रभावी हो जायेंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण

राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत के साथ, दूरदर्शन स्पोर्ट्स आपके लिए राष्ट्रमंडल खेल, 2022 के उद्घाटन समारोह से लेकर 8 अगस्त, 2022 को आयोजन के अंत होने तक, सीधे मैदान से सभी एक्शन लाइव ला रहा है।

डीडी स्पोर्ट्स का प्रसारण 28 जुलाई, 2022 को इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित अलेक्जेंडर स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। डीडी स्पोर्ट्स द्वारा केवल डीडी फ्री-डिश पर 20 खेल स्पर्धाओं का सीधा प्रसारण किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से हुई है।

215 खिलाड़ियों का भारतीय दल 16 खेल स्पर्धाओं में भाग ले रहा है। चूंकि विभिन्न स्थानों पर एक साथ कई टूर्नामेंट चल रहे हैं, डीडी स्पोर्ट्स के प्रसारण में खेलों के विभिन्न कार्यक्रमों के व्यापक कवरेज को शामिल किया गया है, जिसमें भारत से संबंधित मैचों, गतिविधियों और भागीदारी पर मुख्य ध्यान दिया जा रहा है।

असम में नए एनआरसी समन्वयक की नियुक्ति

असम सरकार ने आईएएस अधिकारी पार्थ प्रतिम मजूमदार को एनआरसी का राज्य समन्वयक नियुक्त किया है। मौजूदा एनआरसी राज्य समन्वयक हितेश देव शर्मा रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

आईएनएस तरकश ने मोरक्को की नौसेना के साथ अभ्यास करके अटलांटिक में तैनाती शुरू की

भारतीय नौसेना के निर्देशित मिसाइल युद्धपोत, आईएनएस तारकश ने भूमध्य सागर में तैनाती पूरी की और अपनी लंबी दूरी की यात्राजारी रखने के लिए अटलांटिक में प्रवेश किया।

कांग्रेस ने गुजरात शराब कांड की हाई कोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराने की मांग की

गुजरात में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के मामले में कांग्रेस ने मृतकों को मुआवजा दिए जाने, मामले की की हाई कोर्ट के मौजूदा जज से जांच कराने व पीड़ित मरीजों का इलाज कराने की मांग की है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के गृह राज्य गुजरात में करोड़ों का ड्रग्स पकड़ा जाना और शराब के अवैध कारोबार का इस तरह फलना फूलना महज संयोग नहीं हो सकता है। यह स्पष्ट तौर पर सत्ता के संरक्षण में किया जा रहा प्रयोग है।

https://twitter.com/INCIndia/status/1552877002708856833

'ड्राई स्टेट' गुजरात में कई घर उजड़ गए, माफियाओं को कौन सी सत्ताधारी ताकतें दे रहीं संरक्षण : राहुल गांधी

 गुजरात में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से सवाल पूछा है कि, 'इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?'

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1552859161574068224

फिलीपींस में मिला पहला मंकीपॉक्स का मामला

फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने देश में पहले मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि की है।

रूस पर प्रतिबंध से जर्मनी में हाहा कार: गैस संकट के बीच जर्मन शहरों में कोल्ड शावर, लाइट बंद

जर्मनी में सार्वजनिक स्मारकों पर स्पॉटलाइट बंद किया जा रहा है। फव्वारे भी बंद हो रहे हैं और नगरपालिका स्विमिंग पूल और स्पोर्ट्स हॉल पर ठंडे पानी की बौछारें बंद की जा रही हैं। जर्मनी रूसी गैस संकट का सामना करने के लिए अपनी ऊर्जा खपत को कम करने की दिशा में ये कदम उठा रहा है।

Din bhar ki Khabar | news of the day, Hindi news India | top 10 news| #hastakshep | Sonia Gandhi

Advertisment
सदस्यता लें