/hastakshep-prod/media/post_banners/bPqisdntWgSFgaeiCnOb.jpg)
कांग्रेस से डरते हैं पीएम मोदी, नहीं दिया मेरे किसी भी सवाल का जवाब - राहुल गांधी का पलटवार
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने लोक सभा में उनके द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि उनके परनाना जवाहर लाल नेहरू ने देश की सेवा की है, देश सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है और उन्हें किसी के भी प्रमाणपत्र की कोई जरूरत नहीं है।
भारत ने कोविड महामारी के दौरान नेतृत्व की भूमिका निभाई : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में कहा कि भारत ने कोविड महामारी के दौरान नेतृत्व की भूमिका निभाई है।
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना का अपमान किया: टीआरएस, कांग्रेस
तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और विपक्षी कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश के विभाजन को लेकर संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर आरोप लगाया है कि उन्होंने तेलंगाना का अपमान किया है।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : सपा ने महिलाओं को नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया
समाजवादी पार्टी ने आज एक बड़ा चुनावी वादा किया। सपा ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की घोषणा की।
हिजाब विवाद : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सुनवाई स्थगित की, स्कूल-कॉलेजों में 3 दिनों की छुट्टी की घोषणा
शैक्षणिक संस्थानों और अन्य स्थानों पर तनाव और हिंसा के बीच, कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब मामले में सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के संकल्प पत्र में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अगड़ा, पिछड़ा और दलितों को साधने के लिये संस्कृतिक राष्ट्रवाद पर खासा जोर दिया है। संकल्प पत्र- 2022 लोक संस्कृति के सत्कार के संकल्प से पर्यटन को तेज रफ्तार देने की झलक नजर आ रही है।
अरुणाचल हिमस्खलन : सेना के सात जवान मृत मिले
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले में भारत-चीन सीमा पर एक हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हुए सात सैनिकों के शव मिल गए हैं। भारतीय सेना के हवाले से यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
राहुल और ममता ने हिमस्खलन में शहीद जवानों के लिए दुख जताया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर के ऊंचाई वाले हिस्से में हिमस्खलन में दबने से भारतीय सेना के सात जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है।
यूपी चुनाव में प्रचार करने के लिए आजम खान को अंतरिम जमानत देने से सर्वोच्च न्यायालय ने किया इनकार
सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान की अंतरिम जमानत की याचिका खारिज कर दी और उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाने को कहा, जहां उनकी जमानत याचिका लंबित है।
गर्भावस्था में कोरोना वैक्सीन लेने वाली महिलाओं के नवजात शिशुओं में दीर्घकालिक एंटीबॉडीज पाई गई : शोध
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक शोध में पता लगाया है कि गर्भावस्था के दौरान कोरोना वैक्सीन लेने वाली महिलाओं के नवजात शिशुओं में काफी लंबे समय तक रहने वाली एंटीबॉडीज देखी गई हैं जो बिना वैक्सीन लगवाने वाली या कोरोना संक्रमित महिलाओं के जन्में नवजात शिशुओं की तुलना में ज्यादा हैं।
पेगासस उपकरण इस्तेमाल मामले की जांच करेगी इजरायली पुलिस
न्यूयार्क टाइम्स ने जानकारी दी है कि इजरायल सरकार ने कहा है कि अदालत के आदेश के बिना नागरिकों के फोन पर पुलिस द्वारा पेगासस उपकरण से निगरानी किए जाने के मामले की जांच की जाएगी।
मेडागास्कर में चक्रवात बत्सिराई से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई
पिछले शनिवार और रविवार को भीषण चक्रवात बत्सिराई के गुजरने के बाद ऑफिस ऑफ रिस्क एंड डिजास्टर मैनेजमेंट ने मेडागास्कर में कुल 20 मौतें दर्ज की हैं।
राष्ट्रीय घुड़सवारी : जहान सेतलवाड़ ने तीसरी बार एनईसी ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता
जहान सीतलवाड़ ने एनईसी ग्रेड वन श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप ग्रैंड प्रिक्स के एमेच्योर राइडर्स क्लब महालक्ष्मी में तीसरी बार विजेता बने।
Topics : Give me the local news, latest news headlines for today, breaking news today, today latest newspaper, local news haedlines, current news events in this week, अब तक की बड़ी ख़बरें,evening Headlines, breaking news in Hindi, top news, Aaj ki news, Today’s Trending news, Today’s viral news, Top 10 news, आज की ट्रेंडिंग न्यूज़, आज की वायरल न्यूज़, मॉर्निंग हेडलाइंस, ब्रेकिंग न्यूज़,इंडिया न्यूज़, टॉप न्यूज़, HASTAKSHEP, टॉप 10 न्यूज़रात्रि, समाचार संध्या, आकाशवाणी, news on air, AAj Tak news, news headlines in Hindi for school assembly.