/hastakshep-prod/media/post_banners/ovKWraH8t1Bi0nUn7SSr.jpg)
विधानसभा चुनाव : यूपी में 61.06, उत्तराखंड में 59.51, गोवा में 77.94 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 61.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सके अलावा उत्तराखंड में 59.51 प्रतिशत और गोवा में 77.94 प्रतिशत मतदान हुआ है, जहां एकल-चरण (सिंगल-फेज) में विधानसभा चुनाव हुआ है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तरी गोवा में 79.45 प्रतिशत जबकि दक्षिण गोवा में 76.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश में, जहां नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान हुआ, सबसे अधिक मतदान सहारनपुर में 67.52 प्रतिशत और सबसे कम शाहजहांपुर में 55.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
हिजाब विवाद : सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने की आड़ में मौलिक अधिकारों को प्रतिबंधित नहीं कर सकते
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली छात्राओं के वकील ने आज कर्नाटक उच्च न्यायालय में कहा कि सरकार सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने की आड़ में मौलिक अधिकारों को प्रतिबंधित नहीं कर सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के कारण चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की अनुमति
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को सोमवार को चंडीगढ़ से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूवमेंट के चलते इलाके में 'नो फ्लाई जोन' लगाया गया था।
कांग्रेस का आरोप : बैंक ऋण धोखाधड़ी करने वालों और मोदी सरकार के बीच मिलीभगत
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पिछले सात वर्षों से अधिक समय में जितने भी आर्थिक घोटाले देश में हुए हैं उन्हें अंजाम देने वालों तथा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के बीच मिलीभगत है।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहंशाह ने देश को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था का वादा किया था लेकिन पिछले साढ़े सात वर्षों में देश को 5.35 ट्रिलियन डालर बैंक ऋण धोखाधड़ी का उपहार दिया गया है।
गरीब बच्चों को दाखिला दिए जाने संबंधी याचिका पर उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया
गरीब और वंचित तबकों के 44000 हजार से अधिक बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिए जाने को सुनिश्चित करने संबंधी एक याचिका पर आज दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया।
डिजिटल लर्निग से डिजिटल डिवाइड नहीं होना चाहिए : नायडू
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि डिजिटल लर्निग से डिजिटल डिवाइड नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि कोई डिजिटल डिवाइड न हो।
चेन्नई में राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) में खेल केंद्र का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए, नायडू ने शिक्षा पर महामारी के प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल बंद होने से लड़कियां, वंचित पृष्ठभूमि के बच्चे, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, विकलांग बच्चे और जातीय अल्पसंख्यकों के बच्चे अपने साथियों की तुलना में अधिक प्रभावित होते हैं।
फूड पार्कों का समूह स्थापित करेगा पंजाब : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में फिर से सत्ता में आती है तो वह फूड पार्कों का एक समूह स्थापित करेगी और किसानों को उनकी उपज का भुगतान सीधे किया जाएगा।
बंगाल के चार नगर निगमों में तृणमूल कांग्रेस ने दर्ज की बड़ी जीत
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत का सिलसिला जारी है। पार्टी ने अब राज्य के चार नगर निगमों- सिलीगुड़ी, आसनसोल, बिधाननगर और चंदननगर में भारी बहुमत से जीत हासिल की है।
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 41.15 करोड़ से ज्यादा हुए केस
दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 41.15 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 58.1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 10.19 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।
धीमी गति से ओवर कराने को लेकर श्रीलंका पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सिडनी में आयोजित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति को बनाए रखने के लिए श्रीलंका पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया। दूसरे टी20आई में, मैच सुपर ओवर में चला गया, जहां जोश हेजलवुड ने अंतत: ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
Topics : Give me the local news, latest news headlines for today, breaking news today, today latest newspaper, local news haedlines, current news events in this week, अब तक की बड़ी ख़बरें,evening Headlines, breaking news in Hindi, top news, Aaj ki news, Today’s Trending news, Today’s viral news, Top 10 news, आज की ट्रेंडिंग न्यूज़, आज की वायरल न्यूज़, मॉर्निंग हेडलाइंस, ब्रेकिंग न्यूज़,इंडिया न्यूज़, टॉप न्यूज़, HASTAKSHEP, टॉप 10 न्यूज़रात्रि, समाचार संध्या, आकाशवाणी, news on air, AAj Tak news, news headlines in Hindi for school assembly.