/hastakshep-prod/media/post_banners/bPqisdntWgSFgaeiCnOb.jpg)
चीन में फिर कोरोना विस्फोट : दो दिन में ही घरों में कैद कर दिए गए करीब तीन करोड़ लोग, तीन शहरों में लगा लॉकडाउन
रविवार को चीन में करीब 3100 नए मामले सामने आए हैं। यह विगत दो साल में सबसे ज्यादा केस हैं। इसके चलते चीन के शेनजेन शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
ईरान ने अमेरिका को घुड़काया : कहा, हां हमने दागी इराक पर मिसाइलें
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बीते रविवार की सुबह इराक के इरबिल में अमेरिकी दूतावास पर हुए मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इरबिल पर एक दर्जन मिसाइलें दागने का दावा किया है।
12-14 आयु वर्ग के लिए 16 मार्च से शुरू होगा कोविड टीकाकरण
केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 16 मार्च से 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है।
स्टालिन की पीएम मोदी से अपील, तमिलनाडु में प्रस्तावित न्यूट्रिनो वेधशाला परियोजना रोकें
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तमिलनाडु के थेनी जिले में प्रस्तावित न्यूट्रिनो वेधशाला परियोजना को रोकने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की।
मॉबलिंचिंग की घटनाओं में पीड़ितों को जल्द इंसाफ के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनायेगी झारखंड सरकार
झारखंड सरकार राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाओं से जुड़े मुकदमों में पीड़ितों को जल्द इंसाफ दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने पर विचार कर रही है। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सीपीआई एमएल के विधायक विनोद सिंह द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी।
निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया जम्मू कश्मीर का बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में जम्मू कश्मीर का 1.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया।
दिल्ली दंगा : कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को मिली जमानत
2022 के दिल्ली दंगों में कथित बड़ी साजिश से जुड़े एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आज कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को जमानत दे दी।
भगवंत मान ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, 16 मार्च को लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ
पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद मान ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर लोकसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया। भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं।
अशोक गहलोत की केंद्र सरकार को सलाह- बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर चीन से आवाजाही पर नियंत्रण रखें
चीन में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज केंद्र सरकार को चीन से लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने की सलाह दी है।
कैप्टन अमरिन्दर ने कांग्रेस की हार के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराया
हाल के सभी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के लिए गांधी परिवार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए पीएलसी प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) पर निशाना साधा। मीडिया रिपोर्ट्स में बतायागया है कि उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी अपनी हार को शालीनता से स्वीकारने के बजाए उनको दोष दे रहा है।
वैश्विक स्मार्टवॉच बाजार 2021 में 24 प्रतिशत बढ़ा, शीर्ष पर एप्पल
एक नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि वैश्विक स्मार्टवॉच बाजार ने 2021 में एक स्वस्थ 24 प्रतिशत (ऑन-ईयर) वृद्धि दर्ज की, जो कि उप-100 डॉलर स्मार्टवॉच की मजबूत मांग के कारण थी और एप्पल ने 30 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा है।
दूसरा टेस्ट : ऋषभ पंत बने 'मैन ऑफ द सीरीज', श्रेयस अय्यर को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार
सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 238 रन से दूसरा टेस्ट जीत लिया। सीरीज के लिए ऋषभ पंत को 'मैन ऑफ द सीरीज' और टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार से नवाजे गए।
Topics : Give me the local news, latest news headlines for today, breaking news today, today latest newspaper, local news haedlines, current news events in this week, अब तक की बड़ी ख़बरें, evening Headlines, breaking news in Hindi, top news, Aaj ki news, Today’s Trending news, Today’s viral news, Top 10 news, आज की ट्रेंडिंग न्यूज़, आज की वायरल न्यूज़, मॉर्निंग हेडलाइंस, ब्रेकिंग न्यूज़,इंडिया न्यूज़, टॉप न्यूज़, HASTAKSHEP, टॉप 10 न्यूज़रात्रि, समाचार संध्या, आकाशवाणी, news on air, AAj Tak news, news headlines in Hindi for school assembly.