/hastakshep-prod/media/post_banners/bPqisdntWgSFgaeiCnOb.jpg)
उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4,818 नए मामले, देहरादून में 1601 कोविड पॉजिटिव
उत्तराखंड में पिछले सात महीनों के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तो वहीं, गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर में 4,818 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय विश्वविद्यालय में फेफड़े के गंभीर रोग पर अपनी तरह का पहला शोध
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान, के चिकित्सकों की एक टीम ने (फेफड़े) थोरेसिक एमपाइमा रोगियों पर सर्जरी के नतीजों के बारे में अपनी तरह का पहला शोध किया है। इस शोध में पाया गया कि जिन मामलों में सीईसीटी थोरेक्स में रोगी फेफड़े का अप्रभावित भाग 59 प्रतिशत या उससे अधिक था, उन मामलों में सर्जरी के बाद पूर्व अवस्था अथवा स्वस्थ स्थिति में लौटने की संभावना अच्छी है।
रांची में शुरू हुई 'जीरो वेस्ट' मैरिज पार्टी की मुहिम, प्लास्टिक-थर्मोकोल से परहेज
रांची नगर निगम ने 'जीरो वेस्ट' थीम पर शादी की मुहिम शुरू की है। इस कड़ी में बीते बुधवार को शहर में पहली बार ऐसी शादी हुई, जिसमें प्लास्टिक-थर्मोकोल की किसी भी वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया गया। शादी समारोह के मेहमानों के लिए बने भोजन का शत-प्रतिशत इस्तेमाल किया गया। शादी के बाद समारोह स्थल से कचरे को जैविक तरीके से खाद में बदल दिया गया। निगम ने तय किया है कि शहर के लोगों को इस थीम पर शादी समारोह के आयोजन के प्रति जागरूक किया जायेगा।
अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों में कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा – विशेषज्ञ
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच संक्रमण से हो रही मौत का आंकड़ा बरकरार है। बुधवार को 35 मरीजों की मृत्यु दर्ज हुई। ऐसे में डॉक्टरों के मुताबिक, जो मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्ही मरीजों की इन परिस्थितियों में ज्यादा मौत हो रही है।
अखिलेश यादव बोले, 'सरकार आने पर लागू होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था, भाजपा हमारे परिवार में लड़ाई कराती है'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना के तहत 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे परिवार में लड़ाई कराती है।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक गणित में एक वर्षीय डिप्लोमा शुरू
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में अब वैदिक गणित को महत्व दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर यहां बीएचयू ने वैदिक गणित में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा वैदिक गणित में करवाया जा रहा यह डिप्लोमा ऑनलाइन क्लासेस पर उपलब्ध है। छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से वैदिक गणित की शिक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है।
पोंगल त्योहार के मद्देनजर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड के तेजी से प्रसार की चेतावनी दी
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने आज कहा कि पोंगल त्योहार और लोगों के शहरों से गांवों की ओर जाने के बाद कोविड-19 के फैलने की आशंका अधिक है।
उत्तराखंड में फिर मौसम ने ली करवट, मैदानों में ठंड का प्रकोप, पहाड़ों पर बर्फबारी
उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम में आए बदलाव के चलते गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं। सुबह से देहरादून सहित अन्य इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल पाठ्यक्रमों में ओबीसी कोटा बरकरार रखा
सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार को मेडिकल कोर्स में अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों पर ओबीसी के लिए 27 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 10 फीसदी आरक्षण देने की अनुमति दे दी। कोर्ट ने कहा कि आरक्षण योग्यता के विपरीत नहीं है, बल्कि इसके वितरणात्मक (डिस्ट्रिब्यूटिव) प्रभाव को बढ़ाता है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सभी अंतरिम आदेशों को 28 फरवरी तक बढ़ाया
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लखनऊ पीठ, राज्य भर की सभी जिला अदालतों और अन्य अदालतों द्वारा पारित सभी अंतरिम आदेशों की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी है।
अरूणाचल प्रदेश में भारतीय किशोर के चीनी सैनिकों द्वारा अपहरण मामले की राहुल गांधी ने निंदा की
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अरूणाचल प्रदेश में भारतीय किशोर का चीनी सैनिकों द्वारा अपहरण किए जाने के मामले में केन्द्र सरकार के ढीले रवैये की निंदा की है। इस क्षेत्र में चीनी सेना ने 2018 में लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया था।
2021 में चीन की जनसंख्या में 4.8 लाख की वृद्धि, कम प्रजनन दर को कैसे देखते हैं?
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 17 जनवरी को जारी 2021 के आर्थिक आंकड़ों के अनुसार, उस वर्ष देश में नवजात शिशुओं की संख्या 1.062 करोड़ थी। यह संख्या साल 2020 की 1.2 करोड़ और साल 2019 की 1.465 करोड़ से कम है। वर्ष 2016 में चीन में जन्मों की संख्या 1.883 करोड़ के एक छोटे से शिखर पर पहुंच गई, और तब से इसमें गिरावट जारी है। वर्ष 2021 की जनसंख्या साल 2020 की तुलना में केवल 4.8 लाख बढ़ी, इस पर विदेशी मीडिया का ध्यान केंद्रित हुआ।
पिछले साल सैन फ्रांसिस्को में ड्रग ओवरडोज से 650 लोगों की हुई मौत
मुख्य चिकित्सा परीक्षक के सिटी ऑफिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में सैन फ्रांसिस्को में ड्रग ओवरडोज से 650 लोगों की मौत हुई, जो पिछले साल की तुलना में 9 फीसदी कम है।
लाहौर के व्यस्त बाजार में विस्फोट, दो की मौत, 25 घायल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम दो लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए, जिसे एक लक्षित आतंकवादी हमले के रूप में देखा जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन : मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंचे सानिया मिर्जा और राजीव राम की जोड़ी
सानिया मिर्जा और राजीव राम की भारतीय-अमेरिकी जोड़ी सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिक और निकोला कासिक को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई।
Topics : Give me the local news, latest news headlines for today, breaking news today, today latest newspaper, local news haedlines, current news events in this week, अब तक की बड़ी ख़बरें,evening Headlines, breaking news in Hindi, top news, Aaj ki news, Today’s Trending news, Today’s viral news, Top 10 news, आज की ट्रेंडिंग न्यूज़, आज की वायरल न्यूज़, मॉर्निंग हेडलाइंस, ब्रेकिंग न्यूज़,इंडिया न्यूज़, टॉप न्यूज़, HASTAKSHEP, टॉप 10 न्यूज़रात्रि, समाचार संध्या, आकाशवाणी, news on air, AAj Tak news, news headlines in Hindi for school assembly.