/hastakshep-prod/media/post_banners/bPqisdntWgSFgaeiCnOb.jpg)
चंडीगढ़ में हटाया गया कोविड-19 प्रतिबंध
चंडीगढ़ प्रशासन ने आज दैनिक पॉजिटिव रोगियों की संख्या में गिरावट को देखते हुए कोविड-19 प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।
सपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की सूची, भाजपा बसपा से आये नेताओं को मिला टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 56 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में भाजपा और बसपा से आए नेताओं को टिकट दिया है।
दिल्ली : वीकेंड कर्फ्यू, ऑड ईवन समाप्त, 50 फीसदी क्षमता पर सिनेमा और रेस्टोरेंट खुलेंगे
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए व्यावसायिक प्रतिबंधों में बड़ी ढील दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज लिए गए अहम एक फैसले में दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को एक और बड़ी राहत देते हुए ऑड ईवन का नियम भी समाप्त कर दिया गया है। 50 फीसदी क्षमता के साथ में सिनेमा हॉल भी खुलेंगे। शादी विवाह जैसे समारोह में 200 व्यक्तियों अनुमति की होगी। हालांकि दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा।
दिल्ली में प्रतिबंधों में ढील के बाद खुश व्यापारी बोले : बाजारों में फिर लौट सकेगी रौनक
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए व्यावसायिक प्रतिबंधों में बड़ी ढील देने और दिल्ली से सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने के फैसले के बाद बाजारों के व्यापारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कोविड प्रतिबंध हटाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की सराहना की है।
बिहार, यूपी के प्रदर्शनकारी छात्रों को एनएसयूआई का समर्थन
कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बिहार और उत्तर प्रदेश में आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में एक विरोध मार्च निकाला और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला फूंका।
उत्तराखंड में नहीं थम रहा सियासी भूचाल, धन सिंह नेगी हुए कांग्रेस में शामिल
उत्तराखंड भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भाजपा के दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसमें टिहरी और रुद्रपुर के विधायक शामिल हैं। टिहरी से विधायक धन सिंह नेगी ने गुरुवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। वहीं रुद्रपुर से टिकट कटने से नाराज विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।
सर्वोच्च न्यायालय ने नितेश राणे को सरेंडर करने को कहा, गिरफ्तारी से 10 दिनों की राहत
सर्वोच्च न्यायालय ने आज भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र के विधायक और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को निचली अदालत के सामने आत्मसमर्पण करने और उनके खिलाफ दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में नियमित जमानत मांगने का निर्देश दिया। उन्हें पिछले महीने सिंधुदुर्ग जिले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें गिरफ्तारी से दस दिन की राहत भी दी।
तमिलनाडु में फरवरी से खुल सकते है दसवीं से बारहवीं कक्षा के लिए स्कूल
तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग फरवरी से दसवीं से बारहवीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहा है क्योंकि बोर्ड परीक्षा मई के लिए निर्धारित है।
यूपी के स्कूल 15 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी
उत्तर प्रदेश में स्कूल 15 फरवरी तक बंद रहेंगे, हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। यह फैसला कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है।
यूट्यूब ने अपने 2022 ब्लैक वॉयस फंड में 135 क्रिएटर्स की घोषणा की
गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यूट्यूब ने 135 क्रिएटर्स की घोषणा की है, जो हैशटैग यूट्यूब ब्लैक वॉयस में हिस्सा लेंगे। इसमें यूएस और कनाडा के 40 सदस्य शामिल हैं।
पहला वैश्विक मीडिया सृजन मंच पेइचिंग में आयोजित
26 जनवरी को पहला वैश्विक मीडिया सृजन मंच पेइचिंग में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य विषय था वैज्ञानिक व तकनीकी शीतकालीन ओलंपिक साझा करें। चाइना मीडिया ग्रुप इस मंच का मुख्य आयोजक है । 78 देशों व क्षेत्रों के 145 मीडिया तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस में भाग लिया।
मोजाम्बिक में उष्णकटिबंधीय तूफान एना में 18 की मौत
राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन और न्यूनीकरण संस्थान (आईएनजीडी) के प्रवक्ता पाउलो टॉमस ने घोषणा की है कि उष्णकटिबंधीय तूफान एना के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। तूफान ने मोजाम्बिक के मध्य और उत्तरी क्षेत्र को तबाह कर दिया।
Topics : Give me the local news, latest news headlines for today, breaking news today, today latest newspaper, local news haedlines, current news events in this week, अब तक की बड़ी ख़बरें,evening Headlines, breaking news in Hindi, top news, Aaj ki news, Today’s Trending news, Today’s viral news, Top 10 news, आज की ट्रेंडिंग न्यूज़, आज की वायरल न्यूज़, मॉर्निंग हेडलाइंस, ब्रेकिंग न्यूज़,इंडिया न्यूज़, टॉप न्यूज़, HASTAKSHEP, टॉप 10 न्यूज़रात्रि, समाचार संध्या, आकाशवाणी, news on air, AAj Tak news, news headlines in Hindi for school assembly.