अपने कंबल लेकर आएं यात्री : रेलवे
नई दिल्ली, 15 मार्च 2020 : भारतीय रेलवे के वातानुकूलित डिब्बों में सफर (Travel in air-conditioned coaches of Indian Railways) करने वाले लोगों को कुछ समय के लिए अपनी यात्रा के दौरान खुद से कंबल और बेड-शीट लेकर यात्रा करनी होगी।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ( Outbreak of Corona virus) के चलते अभी के लिए रेलवे ने कंबल और बेट-शीट की सुविधाओं को वापस लेने का फैसला किया है।
पश्चिमी रेलवे के मुंबई डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर के अधिकृत ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया,
“कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से रोकथाम के लिए रेलवे सर्विस से कंबल और बेड-शीट की सुविधाओं को वापस लेने का फैसला किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह यात्रा के दौरान अपने हिसाब से खुद की कंबल और बेड-शीट लेकर आएं।”
पश्चिमी रेलवे के मुख्य पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) ने कहा कि मजबूरी के मद्देनजर अतरिक्त बेड-शीट रखीं जाएंगी।
उन्होंने कहा,
“मजबूरी के मद्देनजर कुछ मात्रा में अतिरिक्त बेट-शीट रखीं जाएंगी।”
उत्तरी रेलवे के मुख्य पीआरओ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उत्तरी डिवीजन भी इसी तरह से कंबल और बेड-शीट की सुविधाओं को वापस लेने का फैसला करेगा।
In the wake of #coronavirus outbreak, Western Railway decided the withdrawal of blankets & curtains from AC coaches as they are not washed every day, as a precautions against #CoronaVirusUpdates@RailMinIndia @PiyushGoyalOffc @drmbct https://t.co/VDvu731DZF
— Western Railway (@WesternRly) March 15, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें