Advertisment

क्या आप उत्तराखंड के आदिवासियों के बारे में यह बात जानते हैं ?

Do you know this about the tribals of Uttarakhand? क्या जौनसारी कोई जाति है ?

author-image
hastakshep
21 Feb 2021 | एडिट 02 May 2023
क्या आप उत्तराखंड के आदिवासियों के बारे में यह बात जानते हैं ?

None

Advertisment

Do you know this about the tribals of Uttarakhand?

Advertisment

उत्तराखंड में आदिवासियों की आबादी (Tribal population in Uttarakhand) लगभग 8% है. 1967 में उत्तर प्रदेश में भूटिया, जौनसारी, थारु, बोक्सा और राजी को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया था. हालाँकि आदिवासियों के प्रश्न पर उत्तराखंड में बहुत बहस नहीं दिखाई देती, क्योंकि थारु, बोक्सा और राजी की स्थिति तो बेहद गंभीर है और राजनीति से लेकर सरकारी नौकरियों में उनका प्रतिशत बेहद कम है.

Advertisment

पूरे जौनसार क्षेत्र को आदिवासी इलाका घोषित करने के कारण वहां की ताकतवर ब्राह्मण राजपूत जातियों ने आदिवासियों के लिए निर्धारित आरक्षण को हड़प लिया.

Advertisment

क्या जौनसारी कोई जाति है ? | Jaunsari News | Jaunsari की ताज़ा ख़बर

Advertisment

जौनसारी कोई जाति नहीं है, ये एक क्षेत्र है और बेहद शर्मनाक बात यह कि इस क्षेत्र में आरक्षण का लाभ लेने वाली ताकतवर जातियां ही सबसे ज्यादा जातिवाद और छुआछूत करती हैं.

Advertisment

पूरे क्षेत्र में दलितों पर अत्याचार के बावजूद भी अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के क़ानून नहीं लागू होते हैं. इस क्षेत्र में बहुत समय तक बंधुआ मजदूरी होती थी और उसके खात्मे की बातें भी कागजी ही लगती हैं, क्योंकि ताकतवर जातियों ने कभी भी दलितों आदिवासियों में नेतृत्व नहीं पैदा होने दिया.

Advertisment

बोक्सा जनजाति तराई भावर के इलाके में अधिक रहते हैं और यहाँ पर वे अब अपनी ही जमीन से बेदखल और बंधुआ हो गए हैं. तारे भाबर में वे देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से लेकर पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लाक में इनकी काफी संख्या थी. कोटद्वार के तराई भाबर के इलाकों जैसे लाल ढंग में भी इनकी संख्या बहुत है. कोटवार-उधम सिंह नगर के मध्य राम नगर में भी इनकी आबादी निवास करती है.

उधम सिंह नगर के कई ग्रामीण इलाकों बाजपुर, गदरपुर और काशीपुर में बोक्सा जनजाति के लोग हैं लेकिन इस क्षेत्र में बड़े किसानों के चलते इनके साथ कोई खड़ा नहीं हुआ है.

बोक्साओं की उपजाऊ जमीन को बेहद चालाकी से लोगों ने अपने नाम पर किया है. बोक्सा और थारू जनजाति के लोग तराई क्षेत्र में चकबंदी की मांग करते आये हैं, ताकि उनकी जमीनों पर हुए कब्जे उन्हें वापस मिल सकें.

श्री दर्शन लाल उत्तराखंड में बोक्सा जनजाति के एक प्रमुख व्यक्ति हैं. उन्होंने बोक्साओं के सवालों को सरकार तक पहुंचाया है. मैंने बोक्साओ के सन्दर्भ में उनसे विशेष तौर पर बातचीत की. यह बातचीत भी विस्तृत है और मुझे उम्मीद है कि आप उनकी बातों को ध्यान से सुनेंगे. बहुत सी बातें लोगों को अटपटी लगें लेकिन हर एक जनजाति की अपनी स्थानीयता होती है.

दर्शन लाल जी कहते हैं बोक्सा लोग राजपूत होते हैं और उनके यहाँ देवी की पूजा का महात्म्य है.

उत्तराखंड के दूसरे आदिवासी समुदाय थारुओ में भी उनके क्षत्रिय होने की बात प्रचलित है. ये बात भी हकीकत है कि आदिवासी छुआछूत या जातिभेद का शिकार नहीं हैं, लेकिन उनके भोलेपन और विशिष्ट जीवन शैली के चलते उन्हें बाहरी लोगों ने उनकी भूमि पर अतिक्रमण किया है और आज वे भूमिहीनता का शिकार हैं.

श्री दर्शन लाल से बातचीत बोक्सा समुदाय के बृहत्तर प्रश्नों को हमारे सामने लाती है और हमें उम्मीद है कि इस प्रकार की बहसों से आदिवासी समुदाय के प्रश्न नीति निर्धारकों, राजनेताओं और आम जनता तक पहुंचेंगे और वे ईमानदारी से उनका समाधान करने या ढूँढने का प्रयास करेंगे.

आशा है आप समय निकालकर इस बातचीत को अवश्य सुनेंगे. पूरी बातचीत सुनने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक करें

 

विद्या भूषण रावत

Advertisment
Advertisment
Subscribe