Advertisment

ट्रंप बोले - भारत में बहुत गंदगी है, जस्टिस मार्कंडेय काटजू बोले क्या गलत कहा

author-image
hastakshep
24 Oct 2020
New Update
ट्रंप बोले - भारत में बहुत गंदगी है, जस्टिस मार्कंडेय काटजू बोले क्या गलत कहा

Advertisment

Trump said - there is a lot of dirt in India, Justice Markandey Katju said what was wrong

Advertisment

नई दिल्ली, 24 अक्तूबर 2020. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रैटिक प्रतिद्वंदी जो बिडेन मतदाताओं को लुभाने की हर संभव प्रयास में लगे हैं। दोनों के बीच राष्ट्रपति चुनाव से पहले अंतिम बहस हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रैटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन मतदाताओं को लुभाने की हर संभव प्रयास में लगे हैं। इस बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिन्न मित्र राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को लेकर आपत्तिजनक बात कह दी। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत गंदगी है। लेकिन ट्रंप के इस वक्तव्य को मोदी विरोधी समझे जाने वाले भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू का समर्थन मिल गया।

Advertisment

बता दें जो बाइडेन ने हर बार की तरह इस बार भी ट्रंप को कोरोना वायरस पर घेरा लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह आशावाद और अवसर प्रदान करेंगे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन देश में निराशावाद, गरीबी और पतन लेकर आएंगे।

Advertisment

बाइडेन ने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना से लोग मर रहे हैं और ट्रंप इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ले रहे। इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेता हूं लेकिन ये वायरस चीन से आया है। डिबेट के दौरान ट्रंप ने भारत का जिक्र करते हु कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है।

Advertisment

ट्रंप ने अमेरिका की तुलना अन्य देशों से करते हुए कहा, चीन, रूस, भारत को देखो, यहां कितनी गंदगी है, हवा गंदी है।

Advertisment

ट्रम्प ने कहा, हमारे पास सबसे स्वच्छ हवा, सबसे साफ पानी और सबसे अच्छा कार्बन उत्सर्जन है।

Advertisment

ट्रंप के कथन को लेकर हस्तक्षेप डॉट कॉम के संपादक अमलेन्दु उपाध्याय के साथ एक साक्षात्कार में जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने ट्रंप का समर्थन करते हुए कहा कि ट्रंप ने जो कहा है उससे आंखें चुराने के बजाय सत्यता स्वीकार करनी चाहिए। हमारे यहां नदियां भयंकर रूप से प्रदूषित हो चुकी हैं, स्वच्छ भारत मिशन का कोई प्रभाव जमीन पर कहीं नजर नहीं आया।

बिहार विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए जस्टिस काटजू ने कहा कि वह इस चुनाव को गंभीरत से नहीं ले रहे हैं क्योंकि कोई भी जीते, इससे आम बिहारी के जनजीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बिहार के चुनाव में रोजगार, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दे गायब हैं, जबकि जातिगत समीकरणों का बोलबाला है।

आप भी हस्तक्षेप डॉट कॉम के यूट्यूब चैनल पर इस साक्षात्कार को सुन सकते हैं। चैनल सब्सक्राब भी करें।

us presidential election, us election news, us election 2020 news, us presidential election 2020, us election 2020, us elections, us elections 2020 date, us president election 2020 polls, Donald Trump, Donald trump news, Donald trump vs joe Biden, Donald trump vs joe Biden debate, Donald trump vs joe Biden debate live, presidential debate, trump vs Biden debate, presidential debate 2020, presidential debate live, presidential debate live update, Donald trump vs joe Biden presidential debate, US President, Donald Trump, Joe Biden, primetime television clash, Justice Markandey Katju news.

Advertisment
सदस्यता लें