/hastakshep-prod/media/post_banners/dJWpVPo9eRMU81xqQQTJ.jpg)
नई दिल्ली. 06 अप्रैल 2020. सोशल मीडिया पर अकसर आरोप लगते रहते हैं कि ज़ी न्यूज़ फेक न्यूज़ का प्रसारण करता है और देश के सांप्रदायिक सौहार्द को नष्ट करने का प्रयास करता है। परनंतु अब एक ऐसा मामला सामने आया है जब उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद जनपद की पुलिस (Firozabad Police) ने Zee Uttar Pradesh Uttarakhand की फर्जी खबर को सख्ती के साथ डिलीट करवाया (tweet of fake news of Zee News (UP)), लेकिन तब तक ट्विरातियों ने स्क्रीन शॉट ले लिए थे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
फेसबुक पर Ashfaq Ahmad ने फिरोजाबाद पुलिस के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,
“बतकही-1426
दंगे कराने की साजिश और ज़हर फैलाने का ठेका लेने वाले न्यूज चैनल "ज़ी न्यूज़" को पुलिस ने ट्वीटर पर ही लताड़ लगाई और ट्वीट डिलीट करने को कहा। डरपोक ज़ी न्यूज़ ने फौरन ट्वीट को डिलीट कर दिया पर उसका क्या जो ज़हर कुछ लोगों के दिमाग तक पहुंच गया।“
ट्विटर पर लोग Zee Uttar Pradesh Uttarakhand के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आपके द्वारा असत्य एवं भ्रामक खबर फैलायी जा रही है जबकि जनपद फिरोजाबाद में न तो किसी मैडीकल टीम एवं न ही एम्बूलेंस गाडी पर किसी तरह का पथराव नहीं किया गया है । आप अपने द्वारा किये गये ट्विट को तत्काल डिलीट करें ।
— FIROZABAD POLICE (@firozabadpolice) April 6, 2020
Sir please take action otherwise they will keep pressuring you work load for their own benefit!!!
— MS Golvalkar (Parody) (@goloobhai) April 6, 2020
भले ही ट्वीट डिलीट कर दिया उन्होंने पर आपको @ZEEUPUK पर तुरंत FIR लिखनी चाहिए...
वरना देश में महामारी से कम और इन अफ़वाहों से ज़ादा मौतें होंगी????@firozabadpolice pic.twitter.com/i0Fj6BE8QA— Awanish (@AwanishRbl) April 6, 2020
— Ali (@Ali71349739) April 6, 2020
its not just @zeenews @timesnow @aajtak which harvests fake news. its also @ANI @IndiaToday and arnab goswami gang. they all should be locked up until #coronavirus is over. pathetic hindutva goons taking advantage of a world crisis to push fascist rss bjp agenda.
— 5⭐️ (@Almond687) April 6, 2020
भ्रामक खबर फैलाने के जुल्म में ज़ी न्यूज़ पर कार्यवाही होनी चाहिए। ऐसे अफवाहों से माहौल खराब हो सकता था।
— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) April 6, 2020