Advertisment

सड़क किनारे नाचता बचपन... तू नादान सी एक रौशनी है, खुद को दरिया के हवाले मत कर

author-image
hastakshep
23 Mar 2021
New Update
घरेलू नौकरानी से आलो आँधारी की मशहूर लेखिका बनने वाली बेबी हालदार  का आज है जन्मदिन

Advertisment

प्रियंका गुप्ता की दो कविताएँ

Advertisment

1) तू खुद को आबाद कर

Advertisment

तू खुद को आबाद कर,

Advertisment

मेरी कुरबत से खुद को आजाद कर।

Advertisment

तेरा मसीहा तू खुद है,

Advertisment

तू खुद पर विश्वास कर।

Advertisment

जुड़ा तुझसे जरूर हूं मैं,

पर मैं तेरी किसमत नहीं।

तेरे वजूद तक को छू सकूं,

मेरी अब वो शख्सियत नहीं।

तू लौ है एक नए कल की,

उसे मेरे अंधेरे से मत छल।

तू जी... तू संघर्ष कर...

अपने परचम को बुलंद कर।

तू नादान सी एक रौशनी है,

खुद को दरिया के हवाले मत कर।             

2) नाचता बचपन

---------------------

देखा है कभी

सड़क किनारे नाचता बचपन...

वही बचपन जो रेड-लाइट पर करतब दिखाता है

वही बचपन जो तुम्हारे आगे हाथ फैलाता है

वही बचपन जो कई रोज से भूखा है

वही बचपन जो प्रेम भरे स्पर्श से चूका है....

देखता है मेरी ओर तरस भरी निगाह से

दो मीठे बोल संग कुछ पाने की चाह में

हाथों में किताबें नहीं वो बचपन

माथे पर जुनून रखता है

भागती सी गाड़ियों के बीच

ज़िन्दगी को महफूज़ रखता है

कौन जाने वो कहां से आता है...

आता भी है या कैद किया जाता है..

ना जाने किन के किए पापों का

इतना कर्ज चुकाता है

अपने नन्हें-नन्हें पांवों से

तजुर्बों का सफर तय कर जाता है

स्कूल के मंच पर नाटक दिखाना था जिसको

न जाने क्यों सड़क किनारे करतब करता पाया जाता है

---------------------------------

-प्रियंका गुप्ता

(लेखिका कवयित्री व स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं)

priyanka gupta

प्रियंका गुप्ता

लेखिका कवयित्री व स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं)

Advertisment
सदस्यता लें