ऑक्सीजन की कमी पर उद्धव ने मोदी को किया फोन, जवाब मिला - पीएम बंगाल के चुनाव प्रचार में हैं

author-image
hastakshep
17 Apr 2021
ऑक्सीजन की कमी पर उद्धव ने मोदी को किया फोन, जवाब मिला - पीएम बंगाल के चुनाव प्रचार में हैं

Uddhav calls Modi on lack of oxygen, gets a reply - Prime Minister is in the election campaign of West Bengal

नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2021. देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। उत्सवजीवी और प्रचारजीवी केंद्र सरकार क्या कर रही है किसी को पता नहीं। लेकिन एक शर्मनाक घटनाक्रम में जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी के चलते फोन किया तो पीएमओ से उन्हें जवाब मिला कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में हैं

निजी समाचार चैनल News24 के एक ट्वीट में बताया गया है

“महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी के चलते CM उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को किया फोन

PMO अधिकारी ने कहा- प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में है आपका संदेश उनतक पहुँचाया जायेगा

#MaharashtraFightsCorona #BengalElections2021

@vinodjagdale80”

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1383315267078348801

Subscribe