Advertisment

उमर खालिद की पुलिस रिमांड महज उत्पीड़न के लिए - दारापुरी

author-image
hastakshep
15 Sep 2020
उमर खालिद की पुलिस रिमांड महज उत्पीड़न के लिए - दारापुरी

Umar Khalid's police remand for mere harassment - Darapuri

Advertisment

Delhi Court Sends Umar Khalid To Ten Days Police Custody. The former JNU student leader is accused of conspiracy in the Delhi riots case

लखनऊ 15 सितंबर 2020, उमर खालिद को दिल्ली दंगे में बिना किसी सबूत के फंसाने और उसे दस दिन तक पुलिस रिमांड पर लेने का ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व आईजी एसआर दारापुरी ने विरोध किया है.

उन्होंने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि उमर खालिद दिल्ली दंगे की जांच में लगातार दिल्ली पुलिस का सहयोग कर रहे थे और जब भी उन्हें पुलिस द्वारा अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जा रहा था वह लगातार उसमें जाते थे. तब ऐसे में न्यायालय में पुलिस रिमांड की मांग करना औचित्यहीन है. यह और कुछ नहीं पुलिस कस्टडी में उनका उत्पीड़न करना और उनके ऊपर जुल्म ढाना है.

Advertisment

दारापुरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंदर से बेहद डरी हुई है और वह पुलिस और प्रशासन के बल पर दमन ढाकर अपने राजनैतिक वैचारिक विरोधियों की आवाज दबाना चाहती है. इसके विरूद्ध देशभर की लोकतंत्र पसंद ताकतों के साथ मिलकर आईपीएफ इसे राजनीतिक मुद्दा बनाएगा.

उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पुलिस और प्रशासन का निष्पक्ष रहना बेहद जरूरी है. सरकारे आती और जाती रहती हैं यदि पुलिस महज सरकार के इशारे पर काम करने लगे तो लोगों को न्याय मिलना ही असंभव हो जाएगा और यह लोकतांत्रिक प्रणाली से उनके विश्वास को कमजोर करेगा. इसलिए दिल्ली पुलिस को तत्काल अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए और दिल्ली दंगों में राजनीतिक कार्यवाही करने वाले लोगों को आपराधिक मुकदमों में फसाने की कार्यवाही पर रोक लगानी चाहिए.

Advertisment
Advertisment
Subscribe