Unique sports gathering at Budaun Club
बदायूँ 11 जनवरी 2021. कल रविवार 10 जनवरी 2021 को बदायूँ क्लब परिसर, बदायूँ (Badaun Club Complex, Badaun) में क्लब सदस्यों के बच्चों द्वारा एक अनोखी खेल सभा का आयोजन किया गया जिसमें लेमन स्पून रेस, कैसल मेकिंग, वीइंग बेग रेस म्यूजिकल चेयर्स, टग ऑफ वार, तथा थ्री लेग आदि प्रतियोगिताऐं कराई गईं, जिसमें हर आयु वर्ग के अनुसार सभी ने प्रतिभाग कर पुरस्कार प्राप्त किए।
बदायूँ क्लब में आयोजन | Events at Badaun Club
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्रीमती श्रुति शंखधार के प्रोत्साहन द्वारा ‘स्वयं की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से ये कार्य सम्पन्न किया गया। ये आयोजन एक सफल प्रयोग रहा जिसमें दो वर्ष के बच्चे से लेकर 80 वर्ष तक, हर आयु वर्ग के सदस्य ने प्रतिभाग ले आनन्द प्राप्ति की।
बच्चों द्वारा स्वकरों से ग्रुप में बैठ बैज़ बनाना, मंचीय सजावट, आमन्त्रण पत्र लेखन, वितरण, मंच संचालन से लेकर समापन तक के सभी कार्य स्वयं ही सम्पन्न किए गए। ये सभी कार्य नियत समय पर सुचारु संचालित करते बच्चों को देख सभी सदस्य गौरवान्वित थे।
बदायूँ के जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त व एस एस पी संकल्प शर्मा ने शिरकत कर बच्चों के कार्य की प्रशंसा की।
इस सभा आयोजन में मुख्य भूमिका गहना, रिद्धिमा, पर्व, मानस, ऋद्धि, सिद्ध, ऋषिता, अर्जुन, सुहानी, नव्या, संजोली, स्तुति, आराध्य आदि ने की। इन बच्चों ने आपस में काम बाँट कर अतिथि स्वागत, मंचीय सजावट, मंच संचालन, फोटोग्राफी, खेल चयन आदि सभी दाय स्वयं ही निभाये ।
खेलों का आनन्द प्राप्त कर्ता थे सचिव अक्षत अशेष, क्षितिज शंखधार, शरद माहेश्वरी, विकास आहूजा, परविंदर सिंह, रामप्रकाश आहूजा, ज्योति मेंहदीरत्ता, दीपक सक्सेना, नितिन गुप्ता, अनूप रस्तोगी, आनन्द रस्तोगी, आशीष सिंघल, आशीर्वाद वशिष्ठ, और विनय वैश्य आदि रहे। साथ में रहीं आण्टियाँ चाची, ताई, और दादियाँ।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें