US terrorist plans to bomb hospital during Covid-19
Advertisment
अमेरिकी मीडिया के अनुसार एफबीआई ने 24 मार्च को स्थानीय आतंकवादी द्वारा अस्पताल को उड़ा देने की कुचेष्टा रोकी।
संदिग्ध अपराधी एक 36 वर्षीय दक्षिणपंथी आतंकवादी है। उसे कंसास शहर के चिकित्सा केंद्र में कार में तैयार बम धमाका करते समय एफबीआई के सिक्रेट सर्विस द्वारा मार दिया गया। जांच से पता चला है कि इस संदिग्ध अपराधी ने इससे पहले कंसास सिटी के आसपास स्थित एक अन्य स्थानीय आतंकवादी को बम बनाने का तरीका सिखाया।
एफबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस संदिग्ध अपराधी ने कोविड-19 के फैलने के दौरान बम विस्फोट करने की योजना बनाई थी, ताकि गंभीर नुकसान और व्यक्तियों की हताहती की जाए। उसने अपना अपराध स्वीकार किया है।