उत्तर प्रदेश बना अपराधियों की शरणस्थली, हालात चिंताजनक : दारापुरी

hastakshep
30 Aug 2020
उत्तर प्रदेश बना अपराधियों की शरणस्थली, हालात चिंताजनक : दारापुरी उत्तर प्रदेश बना अपराधियों की शरणस्थली, हालात चिंताजनक : दारापुरी

Uttar Pradesh becomes a refuge for criminals, situation worrisome: Darapuri

दारापुरी ने की राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

वीवीआईपी इलाके में हत्या पर जताई चिंता

लखनऊ, 29 अगस्त, 2020 लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास वीवीआईपी इलाके के गौतम पल्ली कालोनी में रेलवे के बड़े अधिकारी की पत्नी और बेटे की दिनदहाड़े हुई हत्या (Wife and son of railway officer killed in broad daylight in Gautam Palli Colony of VVIP area near Chief Minister's residence in Lucknow) पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की हालत बेहद चिंताजनक है. प्रदेश अपराधियों और माफियाओं के हवाले हो गया है इसलिए तत्काल महामहिम राज्यपाल को हस्तक्षेप करके प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में राज्य सरकार से जवाब तलब करना चाहिए.

उन्होंने कहा दरअसल योगी सरकार की पूरी ताकत अपने राजनीतिक विरोधियों से निपटने और उनका दमन करने में लग रही है. पूरे पुलिस प्रशासन को राजनीतिक विरोधियों के ऊपर लाठीचार्ज करने, उनके ऊपर मुकदमा कायम करने, उनकाक् घर गिराने और उनकी संपत्ति को अवैध तरीके से जब्त करने में लगा दिया गया है. जबकि सरकार के संरक्षण में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. प्रदेश में आम आदमी का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है. उन्होंने कहा पूरा प्रदेश हत्याओं, बलात्कार और अपराध के लिए देश में मॉडल बन गया है. ऐसे गंभीर हालत में राज्यपाल को हस्तक्षेप करना चाहिए.

उन्होंने प्रदेश की सभी लोकतांत्रिक ताकतों से एकजुट होकर आरएसएस-भाजपा के योगी मॉडल के खिलाफ आंदोलन में उतरने की अपील की. उन्होंने कहा कि जन पक्षधर ताकतों को आम जनता की सुरक्षा के लिए एक साथ आना चाहिए और प्रदेश को ऐसी नकामयाब सरकार से मुक्ति दिलानी चाहिए.

 

अगला आर्टिकल