Advertisment

वाराणसी : सीएए विरोधी प्रदर्शन में गिरफ्तार हुए लोगों से प्रियंका ने मुलाकात की

author-image
hastakshep
10 Jan 2020
वाराणसी : सीएए विरोधी प्रदर्शन में गिरफ्तार हुए लोगों से प्रियंका ने मुलाकात की

Varanasi: Priyanka met people arrested in anti-CAA protest

Advertisment

वाराणसी, 10 जनवरी 2020.  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi,) ने शुक्रवार को यहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन (Demonstration against Citizenship Amendment Act (CAA)) के लिए पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए बीएचयू के छात्रों और मासूम बच्ची चंपक के माता-पिता सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

प्रियंका से आंदोलनकारियों की मुलाकात के लिए पहले रामघाट पर गंगा किनारे स्थित गुलेरिया कोठी का चयन किया गया था, लेकिन अंतिम समय में योजना बदली गई और उन्होंने सभी से रामघाट पर ही मुलाकात की।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने बनारस के संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में दर्शन किए। यहां मंदिर के पुजारियों ने उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किया। प्रियंका ने इस मौके पर कहा कि सामाजिक उत्थान में संत शिरोमणि रविदास जी का महत्वपूर्ण योगदान (Saint Shiromani Ravidas ji's important contribution in social upliftment) रहा है।

Advertisment

Priyanka Gandhi in Ravidas Temple Varanasi

प्रियंका ने रविदास मंदिर में कहा,

"बहुत दिनों से यहां आने की इच्छा थी, जो पूरी हुई।"

Advertisment

इस दौरान उन्हें मंदिर के प्रबंधक सतीश कुमार ने संस्था की दो पत्रिकाएं भेंट की।

सतीश की पत्नी बसंती देवी ने उन्हें अपने हाथ से वाराणसी की प्रसिद्ध मलाई की गिल्लौरी मिठाई खिलाई।

Priyanka Gandhi visited Shri Vidyamath. 

Advertisment

रविदास मंदिर में दर्शन के बाद कांग्रेस महासचिव नाव से श्री विद्यामठ पहुंचीं, जहां पर उन्होंने सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों, बीएचयू के छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात और बातचीत की।

प्रियंका ने इस दौरान संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के जीते हुए प्रत्याशियों से भी मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।

Congress General Secretary Smt. Priyanka Gandhi offered prayers at Srimath at Panchganga Ghat, Benares.
Advertisment

पंचगंगा घाट पर जाने के लिए भैंसासुर घाट पर नाव पर चढ़ते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू पानी में गिर गए। पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत संभाला।

इससे पहले प्रियंका गांधी की अगवानी में जुटे समर्थकों की गलती से बड़ा हादसा होते-होते रह गया।

भैंसासुर घाट से नाव पर सवार होकर प्रियंका जब गुलेरिया कोठी के लिए निकलीं तो नाव पर कई समर्थक भी सवार हो गए। नाव अनियंत्रित होने लगी तो प्रियंका की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने समर्थकों को नीचे उतारने शुरू किए।

Advertisment

Advertisment
सदस्यता लें