Lok Sabha Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास ((Mallikarjun Kharge)) पर आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बैठक हुई, जिसमें विपक्षी एकजुटता पर रणनीति बनाई गई।
Lok Sabha Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास ((Mallikarjun Kharge)) पर आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बैठक हुई, जिसमें विपक्षी एकजुटता पर रणनीति बनाई गई।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। नीतीश कुमार आज (22 मई) को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे। जहां अहम बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे। बाद में केसी वेणुगोपाल ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों की बैठक की तिथि और समय एक दो दिन में घोषित कर दी जाएगी। पूरे घटनाक्रम की समीक्षा कर रहे हैं देशबन्धु (DB Live) के प्रधान संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव।