गांधी तो इस देश में बिना चुनाव लड़े भी राष्ट्रपिता बन जाता है
राहुल गांधी 2024 का चुनाव लड़ेंगे कि नहीं लड़ेंगे, ये भी अभी समय के गर्भ में है। लेकिन राहुल गांधी ने जो कसम खाई है, जो बीड़ा उठाया है, वो मोहब्बत की दुकान की, वो खोल रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदानी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी गठित की थी, उसने कहा है कि प्राइमा फेसी प्रथम दृष्टया यहां पर कुछ भी गड़बड़ी गड़बड़ी दिखाई नहीं दे रही है। अब बाकी जो चीज हैं वो धीरे-धीरे आप लोग देखेंगे। लेकिन ये जो स्पेशल कमेटी है उसकी नजर में अदानी साहब गलत नहीं हैं। सेबी को 3 महीने का समय दिया जा चुका है और राहुल गांधी को घेरने की तैयारी चल रही है।
Advertisment
क्या राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ पाएँगे?
राहुल गांधी 2024 का चुनाव लड़ेंगे कि नहीं लड़ेंगे, ये भी अभी समय के गर्भ में है। लेकिन राहुल गांधी ने जो कसम खाई है, जो बीड़ा उठाया है, वो मोहब्बत की दुकान की, वो खोल रहे हैं। वो चुनाव लड़ें या ना लड़ें, लेकिन उनकी पार्टी आगे बढ़ रही है, साफ दिखाई दे रहा है। इस पर जब आगे और बढ़ेंगे हम चर्चा करेंगे लेकिन राजनीतिक विश्लेषक प्रमोद अग्रवाल से इस वीडियो चर्चा में समझते हैं कि क्या यहां से एक मजबूत गठबंधन विपक्षी एकता का एक सेंटर पॉइंट कर्नाटक को हम देखने जा रहे हैं। और अगर ऐसा होता है तो क्या ये एक जोरदार झटका होने वाला है बीजेपी के लिए, क्योंकि अभी तक बीजेपी विपक्षी एकता को हल्के में लेती आ रही है। लेकिन क्या आज के बाद तस्वीर बदलती हुई दिखाई देगी?
Gandhi becomes the father of the nation even without contesting elections in this country.