Advertisment

सिर्फ़ प्रियंका गांधी ही हर मोर्चे पर योगी सरकार से लड़ती दिख रही हैं - ज़ुबैर खान

author-image
hastakshep
28 May 2021
बिग ब्रेकिंग : सरकार खनन माफियाओं के साथ है, निषाद समाज के साथ नहीं - प्रियंका गांधी

Advertisment

अखिलेश यादव का अपना जातिगत वोटर भी सपा के मुस्लिम प्रत्याशी को वोट नहीं देता - शाहनवाज़ आलम

Advertisment

अखिलेश अपने संसदीय सीट आजमगढ़ भी एनआरसी विरोधी आंदोलन में पुलिस हिंसा की शिकार महिलाओं से मिलने नहीं गए, वहाँ भी प्रियंका ही गयीं

Advertisment

अल्पसंख्यक वर्ग के डॉक्टरों के साथ अल्पसंख्यक कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग

Advertisment
Virtual meeting of minority congress with doctors of minority class

Advertisment

लखनऊ, 28 मई 2021. सिर्फ़ कांग्रेस ही सभी समाजों को एक जुट करके प्रदेश को चला सकती है. अल्पसंख्यक वर्गों को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों पर सरकारी हमले के खिलाफ़ सपा और बसपा खामोश रहती हैं. सिर्फ़ प्रियंका गांधी ही आज अल्पसंख्यक समेत सभी कमज़ोर तबकों के लिए हर मोर्चे पर लड़ती दिख रही हैं.

Advertisment

ये बातें आज अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक वर्ग के डॉक्टरों की वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव ज़ुबैर खान ने कही. उन्होंने कोरोना से लड़ने में सरकार से उचित सहयोग न मिलने के बावजूद डॉक्टरों की भूमिका के लिए उनकी प्रशंसा की.

Advertisment

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज से आने वाले डॉक्टरों, वकीलों, इंजीनियरों और अन्य पढ़े लिखे लोगों का प्रियंका गांधी के जुझारू नेतृत्व में तेजी से भरोसा बढ़ रहा है. वो देख रहे हैं कि चाहे सीएए - एनआरसी का मुद्दा हो चाहे डॉ कफील की रिहाई के लिए आंदोलन का मामला हो कांग्रेस और प्रियंका गांधी ही लड़ते नज़र आते हैं. यहाँ तक कि आजमगढ़ के बिलरियागंज में भी जब एनआरसी के खिलाफ़ आंदोलन करने वाली महिलाओं पर पुलिस ने गोली और लाठी चलाई तब भी प्रियंका गांधी ही वहाँ गयीं. अखिलेश यादव आजमगढ़ के सांसद होने के बावजूद मुस्लिम महिलाओं को देखने तक नहीं गए. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से आने वाले प्रोफेशनल लोगों के बीच कांग्रेस को मजबूत करने पर ज़ोर दिया.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि प्रदेश का 20 प्रतिशत आबादी वाला मुस्लिम समाज अब समझ चुका है कि अखिलेश यादव की अपनी जाति का वोट बैंक जिसकी आबादी महज 5 प्रतिशत है, सपा के मुस्लिम प्रत्याशी को वोट देने के बजाए भाजपा को वोट देता है. उन्होंने यह भी कहा कि आम मुसलमान समझ गया है कि कैसे रामगोपाल यादव को नोएडा प्राधिकरण घोटाले में बचाने के लिए आजम खान को मुलायम सिंह यादव के कुनबे ने बली का बकरा बनाया है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर शहज़ाद आलम ने प्रियंका गांधी द्वारा गरीब तबक़ों के लिए भेजे गए दवाओं के उचित वितरण में डॉक्टरों से सहयोग की अपील की.

वर्चुअल बैठक में लखनऊ ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मेराज वली खान, डॉक्टर इमरान खान, डॉ महफूज़ अहमद, डॉ अहमद कमाल, डॉ नज़ीर अब्बास, डॉ अनीस सिद्दीकी, डॉ शकील, डॉ मिर्ज़ा तौक़ीर रज़ा, डॉ आमिर जमाल, डॉ शरीफ, डॉ इक़बाल हफ़ीज़, डॉ साजिद क़मर, डॉ असद मोनिस, डॉ रिजवान, डॉ शमीम फारूक़ी, डॉ ओबैद आदि मौजूद रहे.

Advertisment
सदस्यता लें