Advertisment

बिहार में मौसम का हाल : सर्दी का कहर जारी, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

author-image
hastakshep
04 Jan 2023
बिहार में मौसम का हाल : सर्दी का कहर जारी, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

weather condition

Advertisment

बिहार में मौसम का हाल खराब

Advertisment

पटना, 4 जनवरी 2022. बिहार में मौसम का हाल खराब है। राज्य की राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों में सर्दी का कहर जारी है। वहीं कोहरे ने भी सितम ढाया रखा है। कोहरे के कारण दृश्यता कम (low visibility due to fog) होने के कारण आवागमन पर भी इसका असर दिख रहा है।

Advertisment

शीतलहर से कुछ दिन नहीं मिलेगी राहत

Advertisment

अगर, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर शीतलहर की स्थिति में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद कम है।

Advertisment
https://twitter.com/imd_patna/status/1610466167566766080

Advertisment

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (Meteorological Centre Patna,India Meteorological Department) के मुताबिक, बुधवार को पटना और भागलपुर का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री और पूर्णिया का 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment
https://twitter.com/imd_patna/status/1610506333606023168

विभाग का मानना है कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहने के कारण लोग 24 घंटे ठंड का एहसास कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियम रहने का अनुमान है।

विभाग का पूवार्नुमान है कि अगले दो तीन दिनों में घने कोहरे से मुक्ति मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। पछुआ और उत्तर - पछुआ की गति कुछ कम हुई है।

https://twitter.com/imd_patna/status/1610466190895517697

कोहरे ने थामे रेलों के पहिए

इधर, कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है। पटना पहुंचने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें देर से चल रही हैं। कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

बढ़ गए मस्तिष्क और हृदयाघात के मरीज

बिहार में कड़ाके की ठंड में मस्तिष्क और हृदयाघात मरीजों की संख्या बढ़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि जिन लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ था, उन्हें विशेषकर ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके अलावा बीपी वाले मरीजों को हर हाल में ठंड से बचना चाहिए।

सूबे के अस्पतालों में ब्रेन हेमरेज के मामले 30 से 40 फीसदी तक बढ़े हैं। सर्द हवाओं के कारण हृदय रोगियों की परेशानी भी बढ़ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में चिकित्सकों के हवाले से बताया गया है कि, पटना के अस्पतालों में एक सप्ताह में 40 फीसदी ब्रेन हेमरेज के मरीज बढ़े हैं। एक सप्ताह पहले पीएमसीएच में रोज औसतन पांच से छह मरीज इससे पीड़ित होकर पहुंचते थे। वहीं, पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन सात से आठ मरीज गंभीर स्थिति में पहुंच रहे हैं।

इस बीच, ठंड के कारण पटना सहित अधिकांश जिलों के 10 वीं कक्षा तक के स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

Weather condition in Bihar: Winter continues to wreak havoc, fog increases trouble

Advertisment
Advertisment
Subscribe