Advertisment

जानिए सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस में दर्द क्यों होता है

author-image
hastakshep
17 May 2020
कोरोना का कहर : दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी, एक सीट छोड़कर बैठें

प्रतिदिन होने वाली समस्याओं में गर्दन दर्द या सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस (cervical spondylitis) भी एक है। आज घंटों डेस्क वर्क करना हमारी मजबूरी बन गया है, जिसके चलते गर्दन में दर्द होना लगभग कॉमन कोल्ड जितना सामान्य होता जा रहा है। वैसे तो यह समस्या सामान्य होती है लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह गंभीर रूप भी ले सकती है।

Advertisment

क्या है सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस | What is cervical spondylitis

स्पॉडिलाइसिस दो यूनानी शब्दों से मिलकर बना है। पहला स्पॉडिल जिसका अर्थ होता है रीढ़ की हड्डी (spinal cord) और दूसरा शब्द आइटिस जिसका अर्थ है सूजन। अर्थात् रीढ़ की हड्डी में सूजन (Spinal cord swelling) की शिकायत को स्पॉडिलाइसिस कहते हैं। यह रोग बैठने, खड़े होने व लेटने के गलत तरीकों के कारण होता है। गर्दन में दर्द किसी पुरानी चोट या स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण भी हो सकता है।

सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस की समस्या | Cervical spondylitis problem

Advertisment

स्पांडिलाइसिस की समस्या महिला या पुरुष दोनों को हो सकती है। 40 वर्ष की उम्र के बाद लगभग 80 प्रतिशत लोग इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं, लेकिन आजकल युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आने लगा है। युवा वर्ग में यह समस्या गलत ढंग से बैठने, लेटकर टी.वी. देखने या बिस्तर पर टेढ़े लेटने से हो जाता है।

सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस के लक्षण | Symptoms of cervical spondylitis

स्पांडिलाइसिस होने के कई लक्षण हो सकते हैं, जैसे गर्दन में दर्द होना, दर्द के साथ चक्कर आना, गर्दन में दर्द के साथ बाजू में दर्द होना तथा हाथों का सुन्न हो जाना। यहां तक गर्दन के आसपास की नसों में दर्द या सूजन भी फैल जाती है।

Advertisment

सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस के कारण | Causes of Cervical Spondylosis

वैसे तो सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस का दर्द 40 वर्ष की आयु के बाद शुरू होता है, लेकिन आजकल युवा वर्ग तथा बच्चे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं, जिसका बहुत बड़ा कारण है बॉडी पॉश्चर का सही नहीं होना। इसके अलावा यह यह रोग चोट, संक्रमण, ओस्टियोआर्थराइटिस आदि विभिन्न कारणों से भी उत्पन्न होता है।

बैठने का गलत तरीका | Wrong way to sit | Unbalanced lifestyle is cause of cervical spondylitis
Advertisment

गर्दन का दर्द या स्पांडिलाइसिस की समस्या गलत तरीके से बैठने की वजह से होता है। सिर झुकाकर काम करने वाले लोगों या कम्प्यूटर पर काम करने वाले लोगों में सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस से ग्रस्त होने की संभावना अन्य लोगों से अधिक होती है।

चोट के कारण | Injuries to the spinal cord can also cause spondylitis.

खेलते समय या किसी अन्य कारण से रीढ़ की हड्डी में चोट (Injuries to the spinal cord) लग जाने पर भी स्पांडिलाइसिस हो सकता है। इसके अतिरिक्त अधिक गर्दन झुका कर काम करने, भारी बोझ उठाने और अधिक ऊंचे तकिए पर सोने आदि से भी स्पांडिलाइसिस हो सकता है।

Advertisment

ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण | causes of osteoarthritis

ऑस्टियोआर्थराइटिस जोड़ों का विकार है, इसमें हड्डियों को सपोर्ट करने वाले सुरक्षात्मक कार्टिलेज और कोमल ऊतकों का किसी कारणवश टूटना शुरू हो जाता है। इस समस्या के कारण भी व्यक्ति स्पॉडिलाइसिस से ग्रस्त हो सकता है।

गर्दन की शिकायत

Advertisment

गर्दन दर्द के और भी कारण हैं जैसे गर्दन की टी.बी., बोन ट्यूमर, कई बार गर्दन की हड्डियों में पैदा होने पर ही खराबी होना आदि। बचपन में इन समस्याओं का पता नहीं चलता बल्कि इसका पता बड़ी उम्र में आकर लगता है। कई बार स्पॉडिलाइसिस की समस्या क्रोनिक चोट के कारण से भी हो सकती है। जैसे बाइक की सवारी करते हुए भारी हेलमेट पहनना, गर्दन की शिकायत या रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर या अव्यवस्था या चोट के कारण।

समस्या का समाधान ( Cervical spondylitis in Hindi)

  1. गर्दन के दर्द को अनदेखा न करें।
  2. इसके अलावा डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह की एक्सरसाइज या इलाज न करें।
  3. बॉडी का पॉश्चर ठीक नहीं होने से रीढ़ की हड्डी का अलाइनमेंट बिगड़ने से कमर के निचले हिस्से और गर्दन में तेज दर्द होता है। इसलिए अपने पॉश्चर को ठीक रखें और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें।

नोट - यह समाचार किसी भी हालत में चिकित्सकीय परामर्श नहीं है। यह समाचारों में उपलब्ध सामग्री के अध्ययन के आधार पर जागरूकता के उद्देश्य से तैयार की गई अव्यावसायिक रिपोर्ट मात्र है। आप इस समाचार के आधार पर कोई निर्णय कतई नहीं ले सकते। स्वयं डॉक्टर न बनें किसी योग्य चिकित्सक से सलाह लें।)

Advertisment
सदस्यता लें