Advertisment

चंद्रशेखर की राजनीति क्या है? कांशीराम ने तो बाबासाहेब की राजनीति ख़त्म करके सौदेबाजी की राजनीति स्थापित की

author-image
hastakshep
17 Mar 2020
चंद्रशेखर की राजनीति क्या है? कांशीराम ने तो बाबासाहेब की राजनीति ख़त्म करके सौदेबाजी की राजनीति स्थापित की

15 मार्च को चंद्रशेखर ने आज़ाद समाज पार्टी (एएसपी) के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है जिसका स्वागत है क्योंकि लोकतंत्र में हरेक नागरिक को अपनी पार्टी बनाने का अधिकार है. परन्तु इस पार्टी का एजंडा अथवा राजनीति के बारे में अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की गयी है.

Advertisment

प्रथमदृष्टया अभी तक आम जन में यह धारणा बनी है कि इसका मुख्य ध्येय दलित मुस्लिम गठजोड़ की राजनीति (Politics of dalit muslim alliances) करना है जैसा कि पार्टी के गठन सम्बन्धी सम्मेलन से लगता है.

यदि यह सही है तो यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या यह दलित-मुस्लिम गठजोड़ की सोशल इन्जीनियिरिंग का नया संस्करण है अथवा कुछ और.

यह ज्ञातव्य है कि इससे पहले बहुजन से सर्वजन में परिवर्तित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ऐसा प्रयोग करके अब पतन की ओर अग्रसर है क्योंकि बीजेपी ने उसके इसी फार्मूले का प्रयोग करके उसकी ज़मीन का बड़ा हिस्सा छीन लिया है और उसे हिंदुत्व के छाते तले ले लिया है.

Advertisment

चूंकि चंद्रशेखर कांशीराम की राजनीतिक विचारधारा का अनुसरण करने का दावा करता है, अतः कांशीराम की बहुजन राजनीति की विचारधारा एवं रणनीति का विश्लेषण (analysis of the ideology and strategy of Kanshi Ram's Bahujan politics) करना ज़रूरी है.

यह सर्विदित है कि कांशीराम ने दलितों की लामबंदी तो “बाबा तेरा मिशन अधूरा, कांशीराम करेंगे पूरा” के नारे से की थी पर क्या उन्होंने बाबासाहेब की राजनीति के मिशन को कभी परिभाषित भी किया. क्या उन्होंने बाबासाहेब की सैद्धांतिक तथा एजंडा आधारित राजनीति का अनुसरण किया? क्या उन्होंने बाबासाहेब की जनांदोलन आधारित राजनीति को कभी अपनाया? क्या उन्होंने दलितों की भूमिहीनता को लेकर कोई भूमि आन्दोलन किया तथा बसपा के चार बार सत्ता में आने पर भूमि का आवंटन किया गया? क्या उन्होंने अपने नारे “जो ज़मीन सरकारी है, वो ज़मीन हमारी है” के नारे को सत्ता में आने पर लागू कराया? मायावती सरकार ने तो 2008 में दलित-आदिवासियों को वनाधिकार कानून के अंतर्गत भूमि आवंटित न करके सबसे बड़ा अन्याय किया है जिस कारण आज लाखों दलित-आदिवासी बेदखली का दंश झेल रहे हैं.

क्या कांशीराम ने कभी दलित एजंडा बनाया अथवा जारी किया था? क्या उन्होंने “राजनीतिक सत्ता सब समस्यायों की चाबी है” का इस्तेमाल दलितों के विकास के लिए किया जैसा कि बाबासाहेब के इस नारे के दूसरे हिस्से में निहित “इसका (राजनीतिक सत्ता) का इस्तेमाल समाज के विकास के लिए किया जाना चाहिए”, किया? क्या उन्होंने बाबासाहेब द्वारा आगरा के भाषण में दलितों की भूमिहीनता को दलितों की सबसे बड़ी कमजोरी के रूप में चिन्हित कर बाबासाहेब की तरह अपने जीवन के शेष भाग में दलितों को ज़मीन दिलाने के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया?

Advertisment

मेरे ज्ञान में इन सब सवालों का उत्तर “नहीं” में ही है.

यह सर्वविदित है कि बाबासाहेब ने कभी भी जाति के नाम पर वोट नहीं माँगा था. उनकी सारी राजनीति वर्गहित पर आधारित थी. बाबासाहेब ने स्वयं कहा था, ”जो राजनीति वर्गहित की बात नहीं करती वह धोखा है”.

बाबासाहेब ने जो भी पार्टियाँ  (स्वतंत्र मजदूर पार्टी, शैडयूल्ड कास्ट्स फेडरेशन आफ इंडिया तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया) बनायीं उन सबका विस्तृत रेडिकल एजंडा था. उसमें दलित, मजदूर, किसान, भूमि आवंटन, महिलाएं, उद्योगीकरण, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाएँ आदि प्रमुख मुद्दे रहते थे. इनमें ऐतिहासिक तौर पर वंचित वर्गों जैसे दलितों, आदिवासियों तथा पिछड़ों के उत्थान के लिए विशेष व्यवस्थाएं करने की घोषणा भी थी.

Advertisment

बाबासाहेब की सभी पार्टियों ने समय-समय पर भूमि आवंटन के लिए भूमि आन्दोलन चलाए थे जिनमें सबसे बड़ा अखिल भारतीय आन्दोलन रिपब्लिकन पार्टी द्वारा 6 दिसंबर 1964 से जनवरी 1965 तक चलाया गया था. इस भूमि आंदोलन के दौरान 3 लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी थी तथा तत्कालीन कांग्रेस सरकार को बाध्य हो कर भूमि आवंटन, न्यूनतम मजदूरी तथा ऋण मुक्ति आदि मांगें माननी पड़ी थीं. क्या कांशीराम ने इन मुद्दों को लेकर कभी कोई जनांदोलन चलाया?

दरअसल कांशीराम ने बाबासाहेब की जनांदोलन तथा एजंडा आधारित राजनीति को ख़त्म करके अवसरवादी तथा सौदेबाजी की राजनीति को स्थापित किया.

क्या आज कांशीराम की सिद्धांतविहीन, मुद्दाविहीन तथा अवसरवादी राजनीति का खामियाजा दलित भुगत नहीं रहे है? क्या कांशीराम की बसपा ने सत्ता के लालच में घोर दलित विरोधी भाजपा से तीन बार हाथ नहीं मिलाया था?

Advertisment

क्या कांशीराम ने उन दलित विरोधी गुंडों तथा माफियायों को टिकट नहीं दिए थे जिनसे दलितों की लडाई थी?

क्या यह कहना सही है कि कांशीराम का मिशन तो सही था पर मायावती उससे भटक गयी है? यदि निष्पक्ष हो कर देखा जाए तो ऐसा कहना बिलकुल गलत है क्योंकि मायावती ने तो कांशीराम के एजंडे को ही पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ाया है. मायावती पर टिकट बेचने का जो आरोप है पर उसकी शुरुआत कांशीराम ने 1994 में जयंत मल्होत्रा पूंजीपति को राज्य सभा का टिकट बेच कर की थी. यह बात कांशीराम ने मेरे सामने स्वीकार भी की थी.

इसी तरह बौद्ध धर्म परिवर्तन के बारे में उनका कहना था कि इससे कोई फायदा नहीं है, इसी लिए शायद उन्होंने बौद्ध धर्म ग्रहण नहीं किया था. (वैसे बौद्ध धर्म तो मायवती ने भी ग्रहण नहीं किया है पर यह उसका व्यक्तिगत मामला है.)

Advertisment

दलित एजंडा के बारे में कांशीराम ने बताया था कि हमने तैयार तो कर रखा है पर वह दिल्ली में तालाबंद है क्योंकि उन्हें डर था कि उसे आऊट करने पर दूसरे लोग उसे चुरा कर लागू कर देंगे. शायद इसीलिए उन्होंने कभी चुनावी घोषणा पत्र तक जारी नहीं किया था. उनका कहना था कि हमें जो कुछ भी करना है वह सत्ता में आ कर ही करेंगे.

अब अगर चंद्रशेखर कांशीराम के मिशन को ही आगे बढ़ाने की बात करते हैं तो इसमें नया क्या है? वह मिशन तो अब तक पूरी तरह से सबके सामने आ चुका है.  क्या कांशीराम-मायावती  की राजनीति के दुष्परिणाम पूरी तरह प्रकट नहीं हो चुके हैं? क्या कांशीराम मार्का अवसरवादी, सत्तालोलुप एवं सिद्धान्हीन राजनीति भाजपा की वर्तमान हिन्दुत्ववादी कार्पोरेट समर्थित  राजनीति का जवाब हो सकती है? क्या पूर्व की जाति एवं सम्प्रदाय की बहुजन राजनीति ने भाजपा की हिन्दुत्ववादी राजनीति को ही अपरोक्ष रूप से सुदृढ़ नहीं किया है? यह विचारणीय है कि चंद्रशेखर ने नई पार्टी बनाने की घोषणा तो कर दी है पर कांशीराम की तरह इसके एजंडे के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. क्या यह कांशीराम की एजंडाविहीन एवं अवसरवादी राजनीति की ही पुनरावृति नहीं है?

 क्या दलित-मुस्लिम गठजोड़ जैसाकि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है, की राजनीति भाजपा की हिन्दू- मुस्लिम राजनीति को ही मज़बूत नहीं करेगी? क्या भाजपा की हिन्दुत्ववादी कार्पोरेटपरस्त राजनीति के सम्मुख एसपा का कोई एजंडा है?

Advertisment

क्या कोई एक व्यक्ति आधारित पार्टी भाजपा जैसी विराट पार्टी को चुनौती दे सकती है? क्या भाजपा के फासीवाद का मुकाबला केवल कुछ समुदायों के गठजोड़ से किया जा सकता है? शायद नहीं.

उपरोक्त विवेचन से स्पष्ट है कि अभी तक चंद्रशेखर ने कांशीराम की राजनीति को ही आगे बढ़ाने का ऐलान किया है जिसके दुष्परिणाम सबके सामने आ चुके हैं.

S.R. Darapuri  अतः आज ज़रूरत है एक रेडिकल एजेंडा आधारित लोकतान्त्रिक राजनीति की जो ज़मीन, रोज़गार, कृषि विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय जैसे ज़रूरी सवालों को उठाये और वैकल्पिक राजनीति का निर्माण करे. एक ऐसी राजनीति जो हिंदुत्व व कार्पोरेट गठजोड़ वाली आरएसएस-भाजपा की राजनीति का जवाब दे और अपने चरित्र में लोकतान्त्रिक ढंग से संचालित हो और व्यक्ति व परिवार केन्द्रित राजनीति का निषेध करे. एक ऐसी राजनीति जो असहमति के अधिकार का सम्मान और नागरिकता बोध स्थापित करते हुए लोकतान्त्रिक संस्कृति का निर्माण करे.

मेरा यह निश्चित मत है कि केवल यही राजनीति हर तरह के सामंती शोषण के विरुद्ध दलित मुक्ति का रास्ता हो सकती है. इसे ही निर्मित करने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं और इसी ध्येय से पूरे प्रदेश में लोकतंत्र बचाओ अभियान संचालित किया गया है. मेरा बाबासाहेब के सच्चे अनुआइयों से अनुरोध है कि वे लोकतंत्र बचाओ अभियान से जुड़ें.

जय भीम

एस आर दारापुरी,

अध्यक्ष, लोकतंत्र बचाओ अभियान

Advertisment
Advertisment
Subscribe