Advertisment

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एकमो मशीन जीवनदायिनी : जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ वी के सिंह

author-image
hastakshep
24 Dec 2021
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एकमो मशीन जीवनदायिनी :  जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ वी के सिंह

Advertisment

ECMO machine has proved to be life-saving for patients suffering from corona infection: General (Retd) Dr VK Singh

Advertisment

गाजियाबाद, 24 दिसंबर 2021. हाल ही में जनपद गाजियाबाद में 5 अस्पतालों को कोविड-19 एवं ओमिक्रॉन से निपटने के लिए चिन्हित किया गया है, उनमें से एक यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी ने उत्तर प्रदेश की पहली एकमो सुविधा का शुभारम्भ कर दिया है।     

Advertisment

एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के निजी हॉस्पिटल की पहली एकमो (ECMO) सुविधा का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री (सड़क परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन) जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ वी के सिंह ने फीता काट कर किया।

Advertisment

गेस्ट ऑफ़ ऑनर जिलाधिकारी, गाज़ियाबाद राकेश कुमार सिंह एवं यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के प्रबंध निदेशक डॉ पी एन अरोड़ा की गरिमाममयी उपस्थिति में यह उद्घाटन समारोह हुआ।

Advertisment

Explained: ECMO Machine's Utility In Critical Covid Care. क्या है एकमो मशीन ? क्या है ECMO तकनीक?

Advertisment

जनरल वी के सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जीवनदायनी सिद्ध हो चुकी तकनीक एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (Extracorporeal membrane oxygenation-ECMO) है, जो कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए देश के कुछ गिने चुने हॉस्पिटल्स में इस्तेमाल की जा रही है और अब यह सुविधा उत्तर प्रदेश के पहले निजी हॉस्पिटल यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कौशाम्बी, गाजियाबाद में प्रारम्भ होने जा रही है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सरकार भी जल्द ही एकमो मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

जनरल वी के सिंह कहा कि सरकार इस बार कोविड-19 के प्रबंधन में पिछली बार रह गयी कमियों को पूरा करने में पूरे जतन से जुटी हुई है और उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज एवं संबधित हॉस्पिटल देने की कोशिश की जा रही है जिससे लोगों को इलाज में सुविधा होगी और देश में जो ज्यादा डॉक्टरों की जरूरत है वो पूरी होगी। 

उन्होंने कहा कि डॉक्टर की तुलना लोग भगवान् से करते हैं क्योंकि आदमी जब बीमार पड़ता है उसको डॉक्टर के अंदर ही भगवान् दिखता है। 

जनरल वी के सिंह का स्वागत प्रोफेसर डॉ आर के मणि, डायरेक्टर क्लीनिकल सर्विसेज ने किया।

जनरल वी के सिंह एवं हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टरों, स्टाफ को हृदय से बधाई देते हुए डॉ पी एन अरोड़ा ने कहा कि पिछले कोविड आपदा में भी हॉस्पिटल का कार्य सराहनीय रहा था और अब नई मशीन और सुविधा के साथ आप सब नई ऊर्जा से कोविड संक्रमित मरीजों की जान बचा सकेंगे।

कार्यक्रम में गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भावतोष शंखधर, ए सी एम ओ डॉ सुनील कुमार त्यागी, ACM / डिप्टी कलेक्टर सुश्री शाल्वी अग्रवाल, हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सुनील डागर एवं वरिष्ठ डॉक्टरों डॉ जे एस लाम्बा, डॉ के के पांडेय, डॉ धीरेन्द्र सिंघानिया, डॉ असित खन्ना एवं एकमो टीम के डॉक्टरों डॉ सचिन माहेश्वरी, सीनियर कंसल्टेंट क्रिटिकल केयर, डॉ आयुष गोयल, सीटीवीएस सर्जन, डॉ सुहास नायर ,सीनियर कंसल्टेंट क्रिटिकल केयर एवं डॉ गौरव कंवर, कार्डिएक एनेस्थेटिस्ट ने विशेष रूप से शिरकत की।

वेंटिलेटर से हटाकर Ecmo मशीन पर क्यों रखा जाता है मरीज को?

डॉ आर के मणि ने बताया कि एकमो मशीन कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित फेफड़ों के मरीजों के लिए रिकवरी होने तक कृत्रिम फेफड़ों की तरह काम करती है।

एकमो प्रबंधन की विशेष ट्रेनिंग ले चुके डॉ सचिन माहेश्वरी ने कहा कि बता दें, ईसीएमओ पर मरीज को तभी रखते हैं जब दिल, फेफड़े ठीक से काम नहीं करते हैं और वेंटीलेटर का भी फायदा नहीं होता। इससे मरीज के शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है।

Critical Covid Care: What Is ECMO & When Should It Be Used?

डॉ सुहास नायर ने कहा कि एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (ईसीएमओ) एक एडवांस तकनीक की यांत्रिक जीवन दायनी (लाइफ सपोर्ट) मशीन है। इस मशीन से अशुद्ध रक्त को शुद्ध (ऑक्सीजनटेड) करके फिर से शरीर में वापस किया जाता है, जिससे रोगी के क्षतिग्रस्त अंग या दिल की गति ठीक हो जाती है।

डॉ गौरव कँवर ने बताया कि ईसीएमओ दो प्रकार के होते हैं : वेनोएक्टोरियल, जो हृदय और फेफड़ों को सपोर्ट करती है। वेनोवेनॉस, जो केवल फेफड़ों के लिए ऑक्सीकरण सपोर्ट करती है।

ह्रदय रोग सर्जन डॉ आयुष गोयल ने बताया कि ईसीएमओ फेफड़ों के प्रत्यारोपण सहित सर्जरी से पहले और बाद में गंभीर हृदय और श्वसन विफलता वाले रोगियों के लिए एक सेतु का काम करता है।

Advertisment
सदस्यता लें