नई दिल्ली, 28 जनवरी 2020. चीन में घातक कोरोना वायरस की गिरफ्त में बड़ी संख्या में लोग हैं और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते चीन से आने वालों की भारत में स्क्रीनिंग हो रही है। इस वायरस (2019 Novel Coronavirus, Wuhan, China) के मूल स्रोत के विषय में अभी तक जानकारी नहीं हुई है।
Advertisment
यू.एस. स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (U.S. Department of Health & Human Services) से संबद्ध रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) (The Centers for Disease Control and Prevention (CDC) के मुताबिक नोवेल कोरोना वायरस 2019 के स्रोत की पहचान करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी और भागीदार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कोरोनावायरस वायरस का एक बड़ा परिवार है, जो ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित जानवरों के बीच घूमते हैं और कुछ लोगों में बीमारी का कारण बनते हैं।
Advertisment
आरंभ में, वुहान में नोवेल कोरोना वायरस 2019 प्रकोप के कई मरीज, चीन में कथित रूप से एक बड़े समुद्री भोजन और पशु बाजार से कुछ लिंक थे, जिससे एक पशु स्रोत से वायरस के उभरने की आशंका थी।
Advertisment
नोवेल कोरोना वायरस के विशिष्ट स्रोत को जानने के लिए इस वायरस के आनुवंशिक स्ट्रक्चर का विश्लेषण जारी है।
Advertisment
एसएआरएस, एक और कोरोनोवायरस जो लोगों को संक्रमित करने के लिए उभरा था, वे देवदार बिल्लियों से आए थे, जबकि MERS, एक और कोरोनोवायरस जो लोगों को संक्रमित करने के लिए उभरा था, ऊंटों से आया था।