Advertisment

Whatsapp ला रहा नया यूजर फ्रेंडली फीचर, एक साथ ज्यादा लोगों को जोड़ सकेंगे वॉयस कॉल में

author-image
hastakshep
15 Apr 2022
Whatsapp ला रहा नया यूजर फ्रेंडली फीचर, एक साथ ज्यादा लोगों को जोड़ सकेंगे वॉयस कॉल में

Advertisment

व्हाट्सएप चैट में इमोजी लाएगा, 32 लोगों को ग्रुप वॉयस कॉल की मिलेगी अनुमति

Advertisment

व्हाट्सएप पर मिलेंगे इमोजी रिएक्शन - थम्स अप, हार्ट (WhatsApp is getting emoji reactions - Thumbs up, heart)

Advertisment

नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2022. मेटा-स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (Whatsapp in Hindi) ने अपने चैट ऐप में निर्देशित इमोजी रिएक्शन्स (Emoji Reaction in WhatsApp) को जोड़ने की घोषणा की है। वहीं एक ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों तक की अनुमति दी है और 2 जीबी तक की फाइलों का समर्थन करने के लिए फाइल शेयरिंग को बढ़ाया है, जो इस समय शेयरिंग साइज 100 एमबी से ऊपर है। व्हाट्सएप पहले यूजर्स को छह प्रमुख इमोजी के साथ रिएक्ट करने की अनुमति देगा, लेकिन आगे जाकर और जोड़ देगा, ताकि लोग नए संदेशों के साथ चैट में अपनी राय जल्दी से साझा कर सकें।

Advertisment

व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट (Will Cathcart Head of Whats App at Meta) ने कल देर रात एक ट्वीट में कहा,

Advertisment

"हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि आने वाले सभी इमोजी और स्किन-टोन के साथ व्हाट्सएप पर रिएक्शन्स आ रही हैं।"

Advertisment
https://twitter.com/wcathcart/status/1514620654204596226

Advertisment
मेटा ने व्हाट्सएप में 2 गीगाबाइट तक की फाइलों का समर्थन करने के लिए फाइल शेयरिंग को भी बढ़ाया ताकि लोग आसानी से परियोजनाओं पर सहयोग कर सकें।

व्हाट्सएप ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है, "हम 32 लोगों तक के लिए एक-टैप वॉयस कॉलिंग की शुरुआत करेंगे, जो उस समय के लिए सभी नए डिजाइन के साथ होगा, जब लाइव बात करना चैटिंग से बेहतर है।"

वर्तमान में, यह ग्रुप वॉयस कॉल पर आठ लोगों को अनुमति देता है।

ग्रुप एडमिन को मिलेंगे और अधिकार

ग्रुप एडमिन हर किसी की चैट से गलत या परेशानी वाले मैसेज को भी हटा सकेंगे।

कैथकार्ट ने कहा,

"हम एक बार में 2 जीबी तक बड़ी फाइल शेयरिंग और 32 व्यक्ति ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल का भी समर्थन करेंगे, जिसे आप केवल एक टैप से शुरू कर सकते हैं।"

व्हाट्सएप के नए फीचर आने वाले हफ्तों में आने की उम्मीद है।

Advertisment
सदस्यता लें