When Dilip Mandal asked who is the most provocative, fiery anchor, people told these names
नई दिल्ली, 29 फरवरी 2020. वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्विटर पर सवाल पूछ लिया कि सबसे भड़काऊ, आग लगाऊ एंकर कौन है? इस पर किसी ने रवीश कुमार का नाम लिया तो किसी ने सुधीर चौधरी का। कुछ ने खुद मंडल को ही आग लगाऊ बता डाला।
दिलीप मंडल ने ट्वीट किया,
“आपके हिसाब से सबसे भड़काऊ, आग लगाऊ एंकर कौन है?
#जातिवादी_सांप्रदायिक_मीडिया”
इस पर लोगों ने अलग अलग नाम लिए। मंडल ने दो तीन ट्वीट मीडिया को लेकर लगातार किए और हैशटैग #जातिवादी_सांप्रदायिक_मीडिया का इस्तेमाल किया। थोड़ी देर में ही हैशटैग भारत में ट्रेंड करने लगा।
अरुण अग्रवाल ने कहा,
“ये पूछिये के आग बुझाने वाला कौन है क्योंकि आग लगाने वाले तो बहुत हैँ”
एक अन्य ट्वीट में मंडल ने कहा,
“सतर्क रहें। वरना मीडिया आपको जोम्बी बना देगा। #जातिवादी_सांप्रदायिक_मीडिया“
एक अन्य ट्वीट में मंडल ने कहा,
“अगर आप अपने बच्चों को दंगाई बनाने से बचाना चाहते हैं तो #जातिवादी_सांप्रदायिक_मीडिया से उन्हें दूर रखें।“
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,
“मीडिया की आजादी के इंडेक्स पर भारत दुनिया का 140वें नंबर का देश है. शर्म तो आनी चाहिए मीडिया को.
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/india-drops-down-on-world-press-freedom-index/articleshow/68940683.cms?from=mdr
#जातिवादी_सांप्रदायिक_मीडिया”
मीडिया की आजादी के इंडेक्स पर भारत दुनिया का 140वें नंबर का देश है. शर्म तो आनी चाहिए मीडिया को. https://t.co/ILjfEV2qXY
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 28, 2020
सतर्क रहें। वरना मीडिया आपको जोम्बी बना देगा। #जातिवादी_सांप्रदायिक_मीडिया pic.twitter.com/fR4XOe1sDN
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 28, 2020
आपके हिसाब से सबसे भड़काऊ, आग लगाऊ एंकर कौन है?
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 28, 2020
अगर आप अपने बच्चों को दंगाई बनाने से बचाना चाहते हैं तो #जातिवादी_सांप्रदायिक_मीडिया से उन्हें दूर रखें। pic.twitter.com/Ogz0UaRZdF
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 28, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें