/hastakshep-prod/media/post_banners/V522yhL19qj4avhRfZua.jpg)
WHO statement on AstraZeneca COVID-19 vaccine safety signals
COVID-19 news & analysis
नई दिल्ली, 18 मार्च 2021. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि यह अभी भी एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन (AstraZeneca COVID-19 vaccine) के उपयोग की सिफारिश की है क्योंकि इसके जोखिमों पर इसका लाभ भारी पड़ता है।
संगठन ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा,
"कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण से किसी अन्य बीमारी या किन्हीं अन्य वजहों के चलते होने वाली मौत का जोखिम कम नहीं होगा। थ्रोम्बोम्बोलिक (रक्त वाहिकाओं में क्लॉट) की घटनाएं अकसर होती रहती हैं। वीनस थ्रोम्बोम्बोलिज्म (Venous thromboembolism) विश्व स्तर पर दिल की तीसरी सबसे बड़ी आम बीमारी है।"
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खुराक लेने के बाद लोगों के खून में थक्का जमने की सुर्खियों के बाद यूरोपीय संघ के देशों में वैक्सीन के उपयोग पर लगाई जा रही रोक के मद्देनजर यह बयान सामने आया है।
डब्ल्यूएचओ के बयान में कहा गया,
"प्रतिरक्षण के दौरान संभावित प्रतिकूल घटनाओं के प्रति कार्रवाई करना देशों के लिए जरूरी है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इन्हें वैक्सीनेशन से जोड़ा जाए। बहरहाल कारणों की जांच करना एक बेहतर अभ्यास है। यह इस बात को भी दर्शाता है कि निगरानी प्रणाली अच्छे से काम कर रही है या नहीं और प्रभावी नियंत्रण सही से लागू है या नहीं इत्यादि।"