एससी के पूर्व जज ने पूर्व सीजेआई गोगोई को बदमाश क्यों कहा ?

author-image
hastakshep
22 Jan 2020
एससी के पूर्व जज ने पूर्व सीजेआई गोगोई को बदमाश क्यों कहा ?

नई दिल्ली, 22 जनवरी 2020. अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने वाले सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju, retired judge of the Supreme Court) ने अब सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई (Justice Ranjan Gogoi, Retired Chief Justice of India) पर तगड़ा जुबानी वार किया है।

जस्टिस काटजू ने अपने सत्यापित फेसबुक पेज पर लिखा कि

“अंततः उस महिला कर्मचारी को बहाल कर दिया गया है, जिसका सीजेआई गोगोई द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया और उसके परिवार को प्रताडित किया गया। ऐसा कोई दुर्गुण नहीं था, जो रंजन गोगोई में न हो। और फिर भी यह धूर्त और बदमाशियों का पुंज सीजेआई बन गया। यह हमारी न्यायपालिका के बारे में सब कुछ बताता है।

हरि ओम“

जस्टिस काटजू की यह पोस्ट वायरल हो रही है।

Subscribe