Why do so many dictators have names that begin with M ?
नई दिल्ली, 03 फरवरी 2021. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूछा है कि कई तानाशाहों के नाम ऐसे क्यों हैं जो M से शुरू होते हैं?
श्री गांधी ने ट्वीट किया,
“क्यों कई तानाशाहों के नाम ऐसे हैं जो M से शुरू होते हैं?
मिलोसेवी
मुबारक
मोबुतु
मुशर्रफ
माईकोम्बरो”
राहुल गांधी का ट्वीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया।
उधर राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम में भर्ती होने के लिए लालायित समझे जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर दिलीप मंडल ने राहुल गांधी को नसीहत दी –
“सोशल मीडिया टीम बदल लीजिए @RahulGandhi ! आपकी हैंडल से ये ह्वाट्सऐप फ़ॉरवर्ड कौन पोस्ट कर रहा है। आपकी इमेज बिगाड़ने वाले सिर्फ़ बीजेपी में नहीं हैं। किसान आंदोलन गंभीर मसला है। आप विपक्ष के सबसे बड़े नेता है। थोड़ी मर्यादा तो रखिए। आपकी पार्टी के जाने कितने नेता का नाम M से है।“
दिलीप मंडल की नसीहत पर कई लोगों ने उल्टा दिलीप मंडल को ही नसीहत दे डाली। एक ट्विटर उपभोक्ता वंदना गुप्ता ने लिखा –
“आपको दिक्कत क्या है @RahulGandhi से, और कौन सी मर्यादा का उल्लंघन कर दिया राहुल गांधी ने, तानाशाहों के नाम बताए हैं, दुख किस बात का है कि मायावती का नाम तानाशाहों की लिस्ट में नहीं इसलिए…”
एक अन्य ट्विटर उपभोक्ता हिमांशु राजा ने लिखा –
“आप का भी M से होता है इसलिये तकलीफ हो रही है ना!!!”
Why do so many dictators have names that begin with M ?
Marcos
Mussolini
Milošević
Mubarak
Mobutu
Musharraf
Micombero— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2021
सोशल मीडिया टीम बदल लीजिए @RahulGandhi ! आपकी हैंडल से ये ह्वाट्सऐप फ़ॉरवर्ड कौन पोस्ट कर रहा है। आपकी इमेज बिगाड़ने वाले सिर्फ़ बीजेपी में नहीं हैं। किसान आंदोलन गंभीर मसला है। आप विपक्ष के सबसे बड़े नेता है। थोड़ी मर्यादा तो रखिए। आपकी पार्टी के जाने कितने नेता का नाम M से है।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 3, 2021
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें