Advertisment

हाथरस में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा क्यों नहीं कर पाए, मुख्यमंत्री बताएं : माले

author-image
hastakshep
03 Mar 2021
पटना में NRC-CAA-NPR के खिलाफ गरीब दलित उतरे सड़कों पर

Advertisment

लखनऊ, 03 मार्च। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने हाथरस में अपनी बेटी के साथ छेड़खानी की रिपोर्ट लिखाने वाले अधेड़ पिता की सरेआम मुख्य आरोपी व उसके गुर्गों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की घटना की कड़ी निंदा की है।

Advertisment

पार्टी ने सवाल किया कि हाथरस में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा क्यों नहीं कर पाए, मुख्यमंत्री योगी जवाब दें।

Advertisment

माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि हत्याकांड के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है, जो अपराधियों को संरक्षण देती है। जमानत पर छूटा मुख्य आरोपी गौरव शर्मा ढाई साल से छुट्टा घूम रहा था और आखिरकार उसने बीते सोमवार को खेत में काम कर रहे पीड़िता के पिता को दिन दहाड़े पूरे परिवार के सामने अपने गिरोह के साथ पहुंचकर गोलियों से छलनी कर दिया।

Advertisment

माले नेता ने कहा कि हाथरस के सासनी थानाक्षेत्र के नौजरपुर गांव में हुई उक्त घटना की भयावहता बताती है कि योगी सरकार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। इसके पहले हाथरस जिले में ही दलित लड़की की रेप के बाद हत्या की घटना हो चुकी है। इसमें सीबीआई जांच के बाद न्याय मिलना अभी बाकी ही है कि एक और दुर्दांत घटना हो गई। घटना हुए दो दिन हो गए, मगर आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

Advertisment

माले राज्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल है। उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।





Advertisment
सदस्यता लें