तो कुमार विश्वास से पंजाब पुलिस के जरिए निपटेंगे केजरीवाल?
नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2022. आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और अन्ना ब्रिगेड के प्रमुख सदस्य तथाकथित महाकवि कुमार विश्वास को अपने पूर्व नेता अरविंद केजरीवाल से पंगा लेना महंगा पड़ सकता है। खबर है कि पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर पहुंची है।
देश की राजनीति बदलने का नारा देकर दिल्ली और पंजाब में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के इस चेहरे को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बहस होती रहती है, लेकिन कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो सूचना दी है, वह चौंकाने वाली है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया,
“सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है।एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा।देश मेरी चेतावनी याद रखे???”
Web title : Will Kejriwal deal with Kumar Vishwas through Punjab Police?
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें