/hastakshep-prod/media/post_banners/6PntFgV3iExjK9XzbNcL.jpg)
Will lockdown Delhi if needed: Arvind Kejriwal
नई दिल्ली, 21 मार्च 2020 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनवायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली को 'लॉकडॉउन' किया जाएगा।
दिल्ली में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने यहां के सिनेमाहॉलों, मॉल, रेस्तरां को बंद करने के समेत कई एहतियाती कदम उठाए हैं। देशभर में इससे संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और राज्य सरकारें इससे बचने के लिए एहतियाती कदम उठा रही है।
Sharing the present status of Delhi govt's measures to tackle #Covid19 #DelhiFightsCorona https://t.co/unqEKTUCTb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 21, 2020