/hastakshep-prod/media/post_banners/M6zNujzssd4WBs09y0zW.jpg)
Wrong to target China on the pretext of corona virus
सवाल मानवता के बचाव का है The question is to protect humanity
कोरोना वायरस के आने की दहशत इतनी भीषण है कि लोग कई बार अपने परिचितों से भी बचने की बात करने लगे हैं। मुझे इस बीच चीन-भारत से कई मित्रों से लगातार बातचीत होती रही जो इस वायरस की चिंता से परेशान हैं। क्योंकि भारत और चीन के बीच आवागमन (Traffic between India and China) भी इस बीच हुआ है ऐसे में उन परिवारों में बड़ी आशंकाएं हैं जिनके लोग चीन से भारत आए और जो कभी भारत से चीन जाने की मजबूरी में यहाँ से गए हैं।
Life is to run, but it is also important to deal with viruses.
लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि इस बीच भारत से चीन अपने सेवा अथवा कार्य लिए लोग वापस चीन पहुँच भी रहे हैं। कारण स्पष्ट है कि जीवन चलाना है, लेकिन वायरस से निपटना भी जरूरी है।
चीन से भारत पहुँचे विद्यार्थियों के दल (Teams of students from China reached India) के एक सदस्य ने मुझे बताया कि भारत में अब वापस आने के बाद वे निर्धारित हिदायतें मान रहे हैं और अपने और अपने परिवार ही नहीं पूरे समाज और देश के लिए चिंतित हैं कि वायरस का प्रभाव किसी पर न पहुंचे।
सौभाग्य की बात यह है कि इस बीच चीन से भारत पहुंचे लोग स्वस्थ हैं और वह अपने दैनिक कार्यों और जिम्मेदारियों से अलग रहकर एकांतवास कर रहे हैं। ताकि उनकी कठिनाई की स्थिति में न केवल कोई और प्रभावित हो बल्कि वह स्वयं भी निर्धारित कर पाएं कि वह स्वस्थ हैं।
This is certainly a terrible crisis, although animal-borne diseases are not the first event to reach humans.
इधर चीन के समाचार पत्रों और मीडिया से भी लगातार यह कोशिश की जा रही है कि चीन द्वारा किए जा रहे कार्यों और बचाव के उपायों को लोगों तक पहुँचाएँ, जिससे कि इस महामारी से आसन्न संकट से निपटने की तैयारियों को भारत और दुनिया के तमाम देशों तक पहुँचाया जा सके।
यह निश्चय ही भीषण संकट है जब हम इस मुश्किल में घिरे हुए पड़ोसी या अपने परिवार के लिए चिंतित होते हैं। लेकिन चिंतित होने से ज्यादा जरूरी है कि हम यह दिमाग में ना लाएँ कि बीमारी चीन-भारत आवागमन से जुड़े तमाम लोगों को ग्रस्त कर रही है। यद्यपि पशुओं से जनित बीमारियां मनुष्यों में पहुँचने की यह पहली घटना नहीं है फिर भी कई बार लोग चीनी समाज के बारे में इस तरह की टिप्पणियाँ कर रहे हैं। इससे लगता है कि उन्हें अपने समाज और अपने आसपास हो रही तमाम तरह की बीमारियों की चिंता तो खत्म हो गई है, अब वह कोरोना के बहाने चीन को निशाना बना रहे हैं।
How China has the ability to deal with disasters
मुझे चीन में ढाई वर्ष रहने के अनुभव के दौरान पता है कि चीन किस तरह आपदाओं से निपटने की क्षमता रखता है और आज भी पूरा चीन इस कार्य में लगा हुआ है। भारत में भी अगर किसी व्यक्ति या परिवार में इस तरह की बीमारी की संभावना पता चले तो निश्चय ही हमें उसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता तो है ही अपने परिवार और समाज को इस तरह की आसन्न स्थिति में बचाए रखने के लिए तत्परता की भी आवश्यकता होगी।
मैं इस समय चीन के नागरिकों के संकट में भारत सरकार द्वारा किए गए अनुरोध को सकारात्मकता के रूप में लेता हूं और मुझे अंदाज है कि भौगोलिक सीमाओं को बीमारियां नहीं देखती अच्छा हो कि हम पड़ोस की बीमारी को एक ऐसे संकट के रूप में देखें जो अगर और विकराल रूप ले तो भारत बहुत दूर नहीं है।
लेकिन तमाम विश्व स्तर पर जिस तरह से कोरोना वायरस की चिंता हुई है। निश्चय ही इसका उपाय भी ढूंढ ही लिया जाएगा पर केवल चिंता ही नहीं सकारात्मक सोच भी इस के लिए आवश्यक है।
इस बीच मेरी चीन में भारतीय और चीनी परिवारों तथा वहाँ भारतीय प्रशासन से जुड़े लोगों से जो बातचीत हुई है उससे भी यह समझ में आ रहा है कि चीन इस समस्या से निबटने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है और आम नागरिकों ने उसके लिए पूरा सहयोग करना शुरू किया है। यद्यपि अनेक तरह के विवादित बयान और चर्चाएं भी इस बीच आ रही हैं। लेकिन कोरोना वायरस से निबटने के लिए भारत में जो प्रतिबद्धता सरकार द्वारा दिखाई जा रही है वह तभी सफल हो सकती है जब आम जनता भी उसको उसी रूप में देखे।
(लेखक नवीन चंद्र लोहनी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में हिंदी विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हैं। वह जुलाई 2019 में चीन से भारत लौटे हैं। उन्होंने ढाई वर्ष तक भारत सरकार की ओर से शंघाई अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में हिंदी और संस्कृत अध्यापन किया तथा चीन और भारत समन्वय की कोशिशों को आगे बढ़ाया। इसके लिए भारत चीन के सांस्कृतिक और साहित्यिक योगदान को एक दूसरे तक पहुंचाने की निरंतर कोशिश की। भारत-चीन मित्रता के लिए "हिंदी इन चाइना" समूह के संस्थापक सदस्य हैं और निरंतर भारत-चीन मित्रता के लिए प्रयास कर रहे दोस्तों में है। उनका यह लेख मूलतः चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग पर प्रकाशित हुआ है, उसके संपादित अंश हम यहां साभार दे रहे हैं)