Yogi did not allow Congress buses to run, state president Lallu arrested
नई दिल्ली, 19 मई 2020. कांग्रेस द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसें चलवाने का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस (Congress) की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए बसें देने के मामले पर यूपी सरकार की कार्रवाई से नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के यूपी प्रदेशाध्यक्ष अजय लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने उन्हें आगरा के पास ही राजस्थान बॉर्डर से हिरासत में लिया है। उनके साथ ही मथुरा के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर भी हैं।
बताया जा रहा है कि लल्लू के साथ विवेक बंसल, प्रदेश सचिव अमित सिंह, मुकेश धनगर, उमेश शर्मा महानगर अध्यक्ष मथुरा, आगरा महानगर अध्यक्ष, देवेद्र चिललू जू को आगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।
स्वयं अजय कुमार लल्लू ने समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट को रिट्वीट कर भी गिरफ्तारी की सूचना दी है।
Leave a Comment