किसानों के गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान कराये योगी सरकार

hastakshep
18 Jul 2021

 लखनऊ, 18 जुलाई 2021. पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव शंकर यादव आजमगढ़िया ने योगी सरकार को किसान विरोधी बताया है.

श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ लगातार धोखा किया है. दो साल से गन्ना मूल्य का दस हजार पांच सौ करोड़ का भुगतान किसानों को नहीं किया जिसकी वजह से किसान परेशान है.

श्री यादव ने सरकार से मांग की है कि गन्ना उत्पादक किसानों के बकाया मूल्य का भुगतान तत्काल किया जाए.

उन्होंने कहा कि चीनी मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि आम जनता को जहां महंगी चीनी मिल रही है वहीं किसान तबाह हो रहे हैं. किसानों के गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने मांग किया है कि पेराई सत्र 2020-21 का संपूर्ण गन्ना मूल्य समेत समस्त बकाया किसानों को तत्काल चुकाया जाए.

अगर प्रदेश के किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान योगी सरकार नहीं करेगी तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

अगला आर्टिकल