Advertisment

लखीमपुर में साड़ी खींचने की घटना में तमाशबीन रह कर योगी की पुलिस ने कानपुर देहात में किया वीरता का प्रदर्शन : माले

author-image
hastakshep
18 Jul 2021
New Update
पटना में NRC-CAA-NPR के खिलाफ गरीब दलित उतरे सड़कों पर

Advertisment

योगी सरकार में यूपी पुलिस भाजपाई गुंडों से प्रेरणा ग्रहण कर रही : माले

Advertisment

लखनऊ, 18 जुलाई। भाकपा (माले) ने महिला के ऊपर बैठे यूपी पुलिस के दरोगा के वायरल हुए वीडियो पर कहा है कि मुख्यमंत्री योगी के पुलिस राज में महिलाओं का बुरा हाल है।

Advertisment

पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि भोगनीपुर थाना (कानपुर देहात) के पुखरायां चौकी क्षेत्र की उक्त घटना महिला सुरक्षा का हाल बयां करती है। जिस पुलिस के पास महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा है, उसका यह बर्ताव डराने वाला है।

Advertisment

कामरेड सुधाकर ने कहा कि लखीमपुर खीरी में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपाई गुंडों ने महिला की साड़ी खींची, मगर कानपुर देहात में पुलिस का दरोगा सरेआम महिला की छाती पर बैठ गया। पहली घटना (खीरी) में पुलिस तमाशबीन बनी रही, मगर दूसरी घटना (कानपुर देहात) में खुद महिला से वीरता और अभद्रता के प्रदर्शन पर उतर आई। माले नेता ने कहा कि योगी सरकार में यूपी पुलिस भाजपाई गुंडों से प्रेरणा ग्रहण कर रही है

Advertisment

राज्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने ठांय-ठांय के साथ मनमानी करने की  पुलिस को खुली छूट दे रखी है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में पुलिस राज कायम हो गया है। लोकतंत्र और कानून का राज नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और चहुं ओर दबंगई-गुंडई का बोलबाला है। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा अपने वाराणसी दौरे में योगी सरकार की तारीफ के पुल बंधना हतप्रभ करने वाला है। जबकि कानून व्यवस्था को पाताल लोक में भेजने वाली सरकार को भी वहीं भेज देने की जरुरत है।

Advertisment
सदस्यता लें