Advertisment

 अमेरिका में राष्ट्रीय संकट, पुलिस की नाक के नीचे मारे गए जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ पैंथर्स पार्टी की सहानुभूति

author-image
hastakshep
02 Jun 2020
New Update
राष्ट्रीय दिवस पर फिलिस्तीन के लोगों के प्रति भारत से एकता संदेश

National Crisis in America, Panthers Party sympathies with George Floyd's family killed under police nose

Advertisment

जम्मू, 02 जून 2020. नेशनल पैंथर्स पार्टी की कार्यकारी समिति ने एक अश्वेत अमेरिकी नागरिक स्व. जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त की, जिन्हें शुक्रवार को पूर्ण सार्वजनिक दृश्य में पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया था। अमेरिकी प्रेस व जनता ने अपनी राय में अमेरिकी नीति पर विफलता का आरोप लगाया है।

नेशनल पैंथर्स पार्टी सुप्रीमो एवं विश्व शांति परिषद (भारत) के कार्यकारी चेयरमैन प्रो. भीम सिंह ने नेशनल पैंथर्स पार्टी की महासचिव सुश्री अनीता ठाकुर, सचिव श्री गगन प्रताप सिंह एवं अन्य अनेक के सहयोग से पार्टी मुख्यालय जम्मू तवी में एक बैठक करके अमेरिका के रोज गार्डन कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से मौत के घाट के उतारे गये स्व. जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ नम आखों से सहानुभूति व्यक्त की।

एक प्रस्ताव में पैंथर्स कार्यकारी समिति ने इस घटना की निंदा की, जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के सभी अश्वेत पीड़ित लोगों के साथ सहानुभूति व्यक्त की।

Advertisment

पैंथर्स पार्टी ने यह भी आश्चर्य व्यक्त किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटना पर दुख व्यक्त करने के बजाय जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए घोषणा की है कि अमेरिका जॉर्ज फ्लॉयड की दुखद मौत को अनदेखी करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से हट जाएगा।

शांति मिशन (1967-1973) पर मोटरसाइकिल पर साढ़े पांच साल तक दुनिया भर की यात्रा करने वाले भीम सिंह ने दक्षिण से उत्तर की ओर संयुक्त राज्य अमेरिका से यात्रा आरम्भ की। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के लोग बहुत ही मधुर, मिलनसार एवं देखभाल करने वाले थे, लेकिन उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड की नवीनतम त्रासदी पर आश्चर्य व्यक्त किया। पैंथर्स पार्टी ने अमेरिका के एक अश्वेत नागरिक की नृशंस हत्या पर अमेरिका में प्रमुख लोकतंत्रवादी, रिप्बलिकन नेताओं एवं सीनेटरों की तकनीकी चुप्पी पर भी आश्चर्य व्यक्त किया।

Advertisment
सदस्यता लें