Latest news 13 June 2025, दिन भर की बड़ी ख़बरें

Today's big news 13 June 2025. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान क्रैश पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख, बोले- हम हर मदद को तैयार।

पंजाब सरकार ने जनता को समर्पित की 46 नई एंबुलेंस, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया-

"इजराइल के प्रधानमंत्री @netanyahu से फोन आया। उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया।"

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का अमित शाह पर तंज। पवन खेड़ा ने अंग्रेज़ी में ट्वीट किया-

“जब कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है और लोग मरते हैं, तो गृह मंत्री कम से कम जवाबदेही का वादा तो कर ही सकते हैं, न कि कंधे उचकाकर भाग्य पर व्याख्यान दे सकते हैं।

‘कोई भी दुर्घटना को रोक नहीं सकता’ यह त्याग है। अगर कुछ भी रोका नहीं जा सकता, तो हमारे पास मंत्रालय क्यों हैं?

विमानन दुर्घटनाएँ ईश्वरीय कृत्य नहीं हैं - उन्हें रोका जा सकता है। इसीलिए हमारे पास विमानन नियामक, सुरक्षा प्रोटोकॉल और संकट प्रतिक्रिया प्रणाली हैं।

गृह मंत्री के तर्क के अनुसार, क्या हमें सुरक्षा बुनियादी ढांचे, विनियमन या संकट की तैयारी में निवेश करना बंद कर देना चाहिए?

बस इसे भाग्य पर छोड़ दें और इसे खत्म कर दें?”

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया

"क्या यह वही ओमर अब्दुल्लाह जी हैं जो अरविंद केजरीवाल को अमित शाह और मोदी जी से दोस्ती करनी की हिदायत देते थे? अब सरकार क्यों नहीं चल रही?

अरविंद केजरीवाल को गाली देना बहुत आसान है, लेकिन उनकी तरह विपरीत परिस्थितियों में भी काम करवाना बहुत मुश्किल…"

अंडमान सागर के ऊपर, बम की धमकी के कारण नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को एक बड़ा चक्कर काटना पड़ा और आपातकालीन लैंडिंग के लिए फुकेत लौटना पड़ा। एयरलाइन के लिए यही एकमात्र संकट नहीं था। ईरान द्वारा अपने परमाणु संयंत्रों पर इजरायली हमले के जवाब में अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद, एयर इंडिया को अपनी 11 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और पांच को वापस उनके मूल स्थान पर भेजना पड़ा।

सोना कॉमस्टार के चेयरपर्सन और पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने गलती से मधुमक्खी निगल ली थी, जिससे यह जानलेवा रिएक्शन हुआ।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi