आसमान में होगा अद्भुत नृत्य
आसमान में होगा अद्भुत नृत्य

आत्मीय मित्रो,
नाताल के अगले दिनों में आसमान के झरोखे में फिर से एक अद्भुत नृत्य होगा. देखना ना भूलें.
२६/१२/२०११ को शाम ६:३० से ७:३० तक पश्चिम दिशा में शुक्र के नीचे १२ डिग्री दूर दूज का चन्द्रमा होगा. कुछ इस्लाम धर्म के चिन्ह जैसा दिखाई देगा. जब कि २७/१२/२०११ को तीज का चंद्रमा शुक्र के एकदम करीब आ जायेगा, केवल ६ डिग्री जितना नजदीक.
इन दोनों दिनों में दा विंसी ग्लो के नाम से विख्यात चन्द्रमा की नीली छाया (Earthshine, also called Da Vinci glow or Earth shine, is when the dark side of the Moon is visible. ) दिखाई देगी जिसे अर्थ शाइन नाम से भी पहचाना जाता है. जिसमें दूज के चन्द्रमा के सिंग के ऊपर भी पृथ्वी से प्रतिबिंबित प्रकाश गिरता हुआ दिखाई देगा.
तो इस खेल में हमारे सर के ऊपर गुरु ग्रह भी शामिल होगा. उस समय आसमान में केवल ये तीनों ही अत्यधिक चमकते दिखाई देंगे. खुली आँखों से इस युति को देखा जा सकता है.
तो मित्रों कुदरत के इस अद्भुत नर्तन का आनंद उठायें.
प्रस्तुति:
दिव्यदर्शन डी पुरोहित
गुरुदेव वेधशाला,
वड़ोदरा
(Press note)
The amazing dance will happen in the sky


